बॉलीवुड

थ्रिलर से भरपूर है Poison की कहानी, हर किरदार के पीछे छिपा है गहरा संस्पेंस

हर एक किरदार की अपनी एक कहानी है और उन सभी कहानी के पीछे छिपी है एक दिलचस्प मिस्ट्री।

May 05, 2019 / 12:40 pm

Amit Singh

poison-web-series-review-in-hindi

अरबाज खान, फ्रेडी दारूवाला, रिया सेन और तुनज विरवानी स्टारर ( Arbaaz Khan , freddy daruwala , Riya Sen And Tanuj Virwani ) वेब सीरिज poison हाल में रिलीज हुई है। इस वेब सीरिज के जब हम किरदारों को देखते हैं तो साफ हो जाता है कि आखिर इस वेब सीरिज का नाम Poison क्यों रखा गया। हर एक किरदार की अपनी एक कहानी है और उन सभी कहानी के पीछे छिपी है एक दिलचस्प मिस्ट्री। Zee5 की इस वेब सीरिज में कुल 11 एपिसोड्स हैं।

 

रणवीर मर्डर और अपहरण की सात साल की सजा भुगतकर जेल से बाहर आया है। हालांकि वह खुद को बेकसूर मानता है। वह बदले की आग में जल रहा होता है। दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए वह गोवा पहुंच जाता है। सीरिज की कहानी मुख्य रुप से तीन किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है। यह तीनों ही किरदार अपने पीछे एक संस्पेंस है जो कहानी को और भी रोचक बना देता है।

 

poison-web-series-review-in-hindi

सीरिज में अरबाज खान वर्गीस का रोल प्ले कर रहे हैं। वह एक बिजनेस मैन के साथ ही ड्रग डीलर भी है। वर्गीस के पीछे पड़ा होता है डीसीपी विक्रम जिसका किरदार निभा रहे हैं फ्रेडी दारुवाला। सीरिज में इनके किरदार के ऐसे कई पहलू हैं जो दर्शकों को चौंकाता भी है। वहीं रिया सेन फिर एक बार रोमांटिक रोल में नजर आ रही हैं। यह सीरिज मनोरंजन के पैमाने पर खरी उतरती है। खास तौर पर थ्रिलर कंटेंट के शौकीनों का यह सीरिज पसंद आएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / थ्रिलर से भरपूर है Poison की कहानी, हर किरदार के पीछे छिपा है गहरा संस्पेंस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.