रणवीर मर्डर और अपहरण की सात साल की सजा भुगतकर जेल से बाहर आया है। हालांकि वह खुद को बेकसूर मानता है। वह बदले की आग में जल रहा होता है। दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए वह गोवा पहुंच जाता है। सीरिज की कहानी मुख्य रुप से तीन किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है। यह तीनों ही किरदार अपने पीछे एक संस्पेंस है जो कहानी को और भी रोचक बना देता है।
सीरिज में अरबाज खान वर्गीस का रोल प्ले कर रहे हैं। वह एक बिजनेस मैन के साथ ही ड्रग डीलर भी है। वर्गीस के पीछे पड़ा होता है डीसीपी विक्रम जिसका किरदार निभा रहे हैं फ्रेडी दारुवाला। सीरिज में इनके किरदार के ऐसे कई पहलू हैं जो दर्शकों को चौंकाता भी है। वहीं रिया सेन फिर एक बार रोमांटिक रोल में नजर आ रही हैं। यह सीरिज मनोरंजन के पैमाने पर खरी उतरती है। खास तौर पर थ्रिलर कंटेंट के शौकीनों का यह सीरिज पसंद आएगी।