पहले सीजन के बाद दूसरा सीजन
निर्देशक उमेश शुक्ला की वेब सीरीज ‘मोदी: सीएम टू पीएम’ के पहले सीजन में पीएम मोदी की युवास्था का रोल अभिनेता आशीष शर्मा ने निभाया था। इसके बाद अब दूसरे सीजन के लिए मनोज ठाकुर को मौका दिया गया है।
‘मोदी का किरदार निभाना सम्मान की बात’
महेश ठाकुर ने कहा,’बचपन से हमने अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अद्भुत यात्रा के बारे में सुना है। यह एक ऐसी कहानी है जो हमारे देश के इतिहास में एक बड़ा परिवर्तन दिखता है। ऐसे प्रतिष्ठित चरित्र को निभाना सम्मान की बात है, लेकिन इसके साथ बड़ी जिम्मेदारियां भी जुड़ी हैं। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्साहित हूं। मुझे विश्वास है कि वे सीरीज को पसंद करेंगे।’
विवेक ओबेरॉय बड़े पर्दे पर निभा चुके मोदी का रोल
अभिनेता विवेक ओबेरॉय बड़े पर्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किरदार निभा चुके हैं। उन्होंने यह रोल फिल्म ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ में निभाया था। इस मूवी के लोकसभा चुनाव के दौरान रिलीज को लेकर काफी हंगामा हुआ था। साथ ही लोगों ने यह भी कहा कि विवेक का मोदी जैसे लगे ही नहीं। हालांकि इस विवाद पर विवेक ने कहा था कि हूबहू उनकी तरह वे लगना भी नहीं चाहते थे। वे केवल उस चरित्र को निभा रहे थे ना कि चेहरे को। विवेक की यह फिल्म पिछले वर्ष अप्रेल में रिलीज की जानी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने के चलते इसे 24 मई को रिलीज किया गया। इसके निर्देशक ओमंग कुमार हैं। इसके निर्माता संदीप सिंह हैं। 15 अक्टूबर को सिनेमाघर फिर से खुलने के बाद इसे फिर से रिलीज किया गया।