जिसमें उन्होंने लिखा है-चेन्नई के डोमिनोजा पिज्जा ( Dominos Pizza ) की तरफ से आए डिलवरी बॉय ने 9 फरवरी के दिन उनके नंबर को एक एडल्ट ग्रुप पर शेयर किया है। ‘डिलीवरी ब्वॉय की उसके ऑफिस में अभी तक इसकी शिकायत नहीं की है क्योंकि वो लोग मुझसे पहले बात करना चाहते हैं। मेरे पास बहुत सारे फोन काल्स और व्हॉट्सॲप मैसेज आए जहां पर उसने मेरा नंबर शेयर किया था। आप सभी लोग अपना ध्यान रखिए।’ गायत्री ने इस पोस्ट के अलावा व्हॉट्सॲप मैसेज भी शेयर किए हैं। जहां पर उन्होंने पूछा है चैट करते हुए कहा भी है कि अगर तुम नहीं बताओगे कि नंबर किस ने शेयर किया है तो मैं तुम्हें गिरफ्तार करवा दूंगी। उन्होंने उस शख्स की फोटो को भी शेयर किया है।
वहीं गायत्री की शिकायत पर चेन्नई पुलिस तुरंत कार्यवाही करने पर लग गई है। पुलिस कमिशनर ने उन्हें बताया कि उनके केस को वुमन प्रोटेक्शन में ट्रांसफर कर रहे हैं। उम्मीद करती हूं कि दूसरी ऑनलाइन ऐप्स हमारे नंबर शेयर नहीं करती। हमारे ज्यादातर ऑर्डर आजकल ऑनलाइन होते हैं। टेनामपेट में शिकायत दर्ज करवा दी गई है।’ वहीं गायत्री ने बताया कि डोमिनोज इस केस को बंद करना चाहता है।