बॉलीवुड

पेरिस में चला करण की स्टूडेंट अनन्या पांडे के हुस्न का जादू, देखें तस्वीरें

पेरिस में चला करण की स्टूडेंट अनन्या पांडे के हुस्न का जादू, देखें तस्वीरें…

Nov 28, 2017 / 07:21 pm

dilip chaturvedi

ananya pandey

एक ओर जहां चंकी पांडे की लाडली बेटी अनन्या पांडे पेरिस में आयोजित ल बॉल डेब्यूटेंट्स में डेब्यक करके सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं करण जौहर ने भी अनन्या को अपनी आगामी फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर २ के लिए साइन कर लिया है। खबरें आ रही हैं कि अनन्या ने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था। इस दौरान फिल्म के एक्टर टाइगर श्रॉफ , करण जौहर और डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि करण ने तो कैमरे में देखते ही पहली नजर में अनन्या को पास कर दिया था।

 

हम आपको बताना चाहते हैं कि इससे पहले बेशक सोहा अली खान, जाह्नवी कपूर, सुहाना खान अपने हॉट अंदाज से लोगों की आंखों का तारा बनी रही हैं, लेकिन अब इसमें अनन्या पांडे भी शुमार हो गई हैं। अनन्या इंटरनेशनल जगत में अपने हुस्न का जादू बिखेरा है। वो इंटरनेशनल मीडिया पर छाई हुई हैं। देखते ही देखते अनन्या सोशल मीडिया की हॉट स्टार किड बन गई हैं। ल बॉल पेरिस की उनकी कई तस्वीरें इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वासरल हो रही हैं। इनमें से कुछ तस्वीरें ऐसी है, जिन्हें देखकर आप यकीनन सारा, जाह्नवी और सुहाना को भूल जाएंगे।

 

गौरतलब है कि अनन्या पेरिस में आयोजित ल बॉल फैशन इवेंट में सभी की नजरें अनन्या की खूबसूरती पर टिकीं रहीं। इवेंट के दौरान अनन्या ने नेवी ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थीं। अक्सर अनन्या को शाहरुख खान की बेटी सुहाना के साथ ही नजर आती हैं। शायद यह पहला ऐसा मौका है, जब अनन्या अपने दम पर सुर्खियां बटोर रही हैं। आपको बता दें कि अनन्या के सामने बतौर प्रतिद्वंद्वी सारा अली खान और जाह्नवी कपूर हैं। ये दोनों भी अपनी-अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। सारा जहां सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं, वहीं जाह्नवी कपूर फिल्म धड़क से ईशान खट्टर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। अब देखना यह है कि आने वाले समय में कौन-सा स्टार किड सफलता के शिखर पर बैठता है और किसके हिस्से आती है विफलता…।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पेरिस में चला करण की स्टूडेंट अनन्या पांडे के हुस्न का जादू, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.