scriptकमाई में बॉबी देओल को मात देती हैं उनकी खूबसूरत बीवी, पहली नजर में हुआ था प्यार | Patrika News
बॉलीवुड

कमाई में बॉबी देओल को मात देती हैं उनकी खूबसूरत बीवी, पहली नजर में हुआ था प्यार

कमाई में बॉबी देओल को मात देती हैं उनकी वाइफ, रेस्त्रां में पहली नजर में हुआ था प्यार….

Jan 29, 2019 / 09:08 am

भूप सिंह

Photos : Known facts about Bobby Deol and Tanya Deol love story
1/5

बॉबी देओल ने तान्या देओल से शादी की है। तान्या और बॉबी देओल की शादी को 20 साल से ज्यादा हो गया है। बॉबी देओल के बर्थडे में जानिए उनकी लव स्टोरी...

Photos : Known facts about Bobby Deol and Tanya Deol love story
2/5

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने रविवार को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उन्होंने पिछली साल लंबे समय बाद सलमान की फिल्म 'रेस 3' से बॉलीवुड में कमबैक किया। इसके अलावा बॉबी 'हाउसफुल 4' में भी काम कर रहे हैं।

Photos : Known facts about Bobby Deol and Tanya Deol love story
3/5

बॉबी देओल ने अपने कॅरियर में केवल 6 सुपरहिट फिल्में दी है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो बॉबी देओल ने तान्या देओल से शादी की है। तान्या और बॉबी देओल की शादी को 20 साल से ज्यादा हो गया है।

Photos : Known facts about Bobby Deol and Tanya Deol love story
4/5

बॉबी की फिल्में जब फ्लॉप हो रही थी तब कई लोगों ने उनसे कन्नी काट ली थी। इस दौरान उनकी वाइफ तान्या देओल ने साथ दिया था। बॉबी और तान्या की मुलाकात इटेलियन रेस्टोरेंट में हुई थी। तान्या फाइनेंस कंपनी के मैनेजर देव आहूजा।

Photos : Known facts about Bobby Deol and Tanya Deol love story
5/5

तान्या और बॉबी की शुरुआत में फोन में बात हुई थीं। कुछ दिनों में दोनों की पहली मुलाकात भी हुई। इसके कुछ दिनों के बाद बॉबी देओल ने शादी के प्रपोज किया था। 1996 में दोनों शादी के बंधन में बंद गए। उस वक्त तान्या इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थीं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / कमाई में बॉबी देओल को मात देती हैं उनकी खूबसूरत बीवी, पहली नजर में हुआ था प्यार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.