अब हाल ही में एक शख्स ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट लिखा, “बिहार का जिला सिवान जहां लोग आपकी मूर्ति बनवाने की तैयारी में हैं। सलाम सर बहुत-बहुत प्यार आपको।” इस पर सोनू सूद (Sonu Sood) ने जवाब देते हुए कहा कि “भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद करना।” सोनू की इस स्वार्थहीन सहायता की हर कोई तारीफ कर रहा है। सोनू सूद को देखते हुए कई और लोग भी हैं जो अब मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं सोनू सूद की दरियादिली के सब कायल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कोई उनकी तारीफ में कविता लिख रहा है तो कोई उन्हें भगवान बता रहा है। लेकिन एक्टर तो चाहते हैं कि वह सारे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा दें।
ट्विटर पर हर कोई एक्टर की वाहवाही कर रहा है। एक शख्स ने लिखा, “मेरे प्यारे छेदी सिंह। मेरे दिल में तुमने इतने छेद कर दिये हैं की समझ नही आ रहा कहां से दुआएं दूं और कहां से तुम्हारे लिये 500 साल की जिन्दगी । आप आपका परिवार आपके पूर्वज आपके वंशज सब के सब जहां रहे सुखी रहे । गरीबों का मसीहा सोनू सूद।” वहीं दूसरे शख्स ने लिखा, “सर मे ट्वीटर नहीं इस्तेमाल करता हूं पर आज आपको बधाई देने के लिए एकाउंट बनाया हूं। मुझे गर्व है सर आप इस Corona virus covid-19 महामारी में मजदूर प्रवासी के लिए भगवान बनकर सामने आये आज इंसान के रूप में भगवन के दर्शन प्राप्त हुआ. आपका सदैव आभारी रहूंगा सर जी। I proud of you sir.”