एक्टर शाहरुख खान का यह वीडियो एक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। वीडियो में शाहरुख किसानों की कड़ी मेहनत के बारें में लोगों से बात करते हुए नज़र आ रहे हैं। वह कहते हैं कि ‘जो किसान भाई और बहन लोग हैं, जो आप लोग हैं…महाराष्ट्र में वही असली हीरो हैं। आप लोग बहुत मेहनत करते हो। शाहरुख आगे कहते हैं कि वह दिल्ली और मुंबई में रहे हैं तो उन्हें गांव का कोई ज्ञान नहीं लेकिन वह इस बात को जानते और समझते हैं कि वह कड़ी धूप में बीज बोते हैं सिंचाई, उपजाई और फिर कटाई करते हैं।’
ग्रेटा थनबर्ग को मिला एक्टर Prakash Raj का सपोर्ट, बोले- ‘किसानों को यूं ही सपोर्ट करता रहूंगा’
यही नहीं शाहरुख यह भी कहते हैं कि ‘भगवान, अल्लाह और प्रकृति की ओर से बारिश, पानी की समस्या को भी किसान झेलते हैं। असल में असली हीरो किसान हैं। जिस चीज़ पर वह निर्भर रहते हैं उन्हें वही नहीं मिल पाती है। ऐसे में देखा जाए तो असली हीरो तो आप लोग ही हैं।’
दो महीने बाद किसान आंदोलन पर Salman Khan ने तोड़ी चुप्पी, बचते हुए कहा- ‘सही चीज़ होनी चाहिए’
किसान आंदोलन के बीच शाहरुख का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जब सलमान खान ने किसान आंदोलन पर अपनी राय रखी थी। तब फैंस को लगा था कि शाहरुख खान और आमिर खान ( Aamir khan n ) भी अपनी चुप्पी तोड़गें और सामने आकर कुछ कहेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आज भी फैंस इंतजार कर रहे हैं कि उनके फेवरेट अभिनेता देश के किसानों की इस हालत पर क्या सोचते हैं?