बॉलीवुड

धारावाहिक ‘रामायण’ से सीन काटे जाने से भड़क उठे दर्शक, ट्वीट कर कहा- ‘दे रहे हैं अधूरा ज्ञान’

लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन पर ‘रामायण’ ( Ramayana ) का हुआ फिर से प्रसारण
धारावाहिक में सीन काटने से परेशान हैं दर्शक
सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा-‘दे रहे हैं अधूरा ज्ञान’

Apr 07, 2020 / 03:39 pm

Shweta Dhobhal

धारावाहिक ‘रामायण’ से काटे जा रहे हैं सीन्स

नई दिल्ली। देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन पर रामानंद सागर ( Ramanand Sagar ) की ‘रामायण’ ( Ramayana ) का फिर से प्रसारण जारी कर दिया गया है। ‘रामायण’ के प्रसारण से सभी लोग काफी खुश भी हैं। जैसे ही शो फिर से टीवी पर शुरू हुआ शो ने टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले। 2015 के बाद के ये धारावाहिक टॉप पर आ गया। दर्शकों ने रामायण को भरपूर प्यार दिया। लेकिन इस बीच अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि रामायण धारावाहिक में से कई सीन काटे जा रहे हैं। शो से सीन काटे जाने पर दर्शक काफी नाराज़ हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कई पोस्ट अपडेट की।

https://twitter.com/DDNational?ref_src=twsrc%5Etfw

दर्शकों के मुताबिक सोमवार को एपिसोड में प्रसंग था कि ‘प्रभु राम के कहने पर सुग्रीव अपने भाई बाली को युद्ध के लिए ललकारते हैं। जिसके दूसरे सीन में भगवान राम छिपकर बाण चलाते हैं और बाली का वध कर देते हैं। रामायण के हिसाब से इसके बाद बाली की पत्नी तारा और अंगद का संवाद सीन है। जिसे पूरी तरह से काट दिया गया है।’ दर्शकों की नाराजगी को देखते हुए मंगलवार की सुबह नौ बजे फिर से इसी एपिसोड का टेलिकास्ट हुआ और पूरे सीन्स के साथ एपिसोड को दिखाया गया।

https://twitter.com/hashtag/Ramayan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें रामायण को अधूरा दिखाने पर दर्शक काफी गुस्सा है उनका कहना है कि दूरदर्शन द्वार दिखाई जा रही रामायण में सीन कटने से अधूरा ही ज्ञान प्राप्त हो रहा है। लोगों ने मीम्स बनाकर अपना गुस्सा दिखाया। शो पर बनाए जाने फनी सीन काटे जाने से भड़के लोग फनी मीम्स बना रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। कई लोगों ने ये भी कहा की ***** बनाया जा रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / धारावाहिक ‘रामायण’ से सीन काटे जाने से भड़क उठे दर्शक, ट्वीट कर कहा- ‘दे रहे हैं अधूरा ज्ञान’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.