बॉलीवुड

जेल से बाहर आने के बाद पायल रोहतगी बोलीं- नहीं बनाऊंगी सोशल मीडिया से दूरी, बनाती रहूंगी वीडियो

पायल रोहतगी को 15 दिसंबर को हिरासत में लिया गया था। पायल रोहतगी को 25000 रुपये के दो जमानती बॉन्ड के माध्यम से जमानत देने को कहा गया। जेल से बाहर आने के बाद पायल रोहतगी फूट-फूटकर रोने लगीं।

Dec 18, 2019 / 10:48 am

Sunita Adhikari

नई दिल्ली: एक्ट्रेस पायल रोहतगी को राजस्थान के बूंदी जिले की स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी है। नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रोहतगी को पूर्व में 9 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। पायल रोहतगी को 15 दिसंबर को हिरासत में लिया गया था। पायल रोहतगी को 25000 रुपये के दो जमानती बॉन्ड के माध्यम से जमानत देने को कहा गया। जेल से बाहर आने के बाद पायल रोहतगी फूट-फूटकर रोने लगीं और जेल के अंदर के हालातों के बारे में भी पायल ने मीडिया से बातचीत की।
जेल से बाहर आने के बाद पायल रोहतगी ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। जेल के अंदर के बारे में बात करते हुए पायल ने कहा कि जेल में लोग अच्छे थे। हम लोग डरते हैं जेल में रहने वालों से लेकिन वे लोग अच्छे हैं। मैं बहुत डर गई थी। जेल में काफी ठंड थी। बाहर आकर अच्छा लगा। मेरे साथ रहीं महिला कैदियों ने अपनी कहानी शेयर की। जेल का खाना भी अच्छा था, लेकिन मुझे तीखा खाना पसंद नहीं है।
वहीं सोशल मीडिया से दूरी वाले सवाल पर पायल ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर पहले की तरह ही एक्टिव रहेंगी लेकिन मैं अब कानून के दायरे में रहकर वीडियोज़ बनाउंगी। साथ ही पायल ने कहा कि वो उनकी आभारी हैं जिन्होंने उनका सर्पोट किया है। ये कहते हुए पायल रोने लगीं। आपको बता दें कि पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया था। पायल के खिलाफ कांग्रेस के युवा नेता चर्मेश शर्मा ने पुलिस में शिकायत की थी। 10 अक्टूबर को पुलिस ने आईटी एक्ट में पायल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। कोर्ट से जेल जाते समय पायल का सिर झुका हुआ था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जेल से बाहर आने के बाद पायल रोहतगी बोलीं- नहीं बनाऊंगी सोशल मीडिया से दूरी, बनाती रहूंगी वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.