https://www.patrika.com/bollywood-news/payal-ghosh-to-file-complaint-against-anurag-kashyap-6424944/
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री पायल घोष ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। जिसमें में उन्होंने बिग बी को विश करते हुए उनकी ही फिल्म पिंक का डायलॉग लिखा है। इस ट्वीट में पायल लिखती हैं कि अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप ऐसे ही जिंदगी में आगे बढञते रहें और अपने जो हाल ही महिलाओं के लिए काम किया था। जो वह सच साबित जाए और महिलाएं सुरक्षित रहें और खुलकर सांस लें सकें।
https://www.patrika.com/bollywood-news/film-actress-payal-ghosh-has-accused-anurag-kashyap-of-sexual-harassme-6413034/
अभिनेत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, लेकिन सर, अभी तो नो मीन्स नो का मतलब कुछ बॉलीवुड सेलेब्स के लिए बदल ही गया है। एक वक्त में जो लोग #Metoo को सपोर्ट कर रहे थे। वही लोग आज मुझ पर आरोप लगा रहें और मुझे ही शर्मसार कर रहे हैं, क्योंकि इस बार इनके गिरेबान में हाथ डाला गया है और कहते हैं कि पितृसत्ता को तोड़ा। क्या मैं हंसने वाली थी?
https://www.patrika.com/bollywood-news/payal-ghosh-tweets-accusing-anurag-kashyap-of-sexual-exploitation-6419228/
आपको बता दें पायल घोष ने निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अनुराग ने उनसे जबरदस्ती करने की कोशिश की है। वहीं इन सभी आरोपों को निर्देशक पूरी तरह से खारिज कर रहे हैं। उनका कहना है कि उस समय वह भारत में ही नहीं थे। इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज चुकी है। पायल सोशल मीडिया पर ट्वीट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए कहा था कि बॉलीवुड का माफिया गैंग उनका मर्डर कर देगा और फिर उसे सुसाइड घोषित कर देगा। यही वजह थी कि पायल ने पीएम से सुरक्षा की मांग की थी।