पवन सिंह ने बनाई बॉलीवुड में जगह, ‘स्त्री 2’ के गाने ने मचाया तहलका
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने न केवल भोजपुरी सिनेमा में अपनी जगह बनाई, बल्कि बॉलीवुड में भी कदम रखा है। हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘स्त्री 2’ का गाना गाया है, जो दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट रहा। यह गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें
Patrika Exclusive Interview: ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ एक्ट्रेस ‘Yami Gautam’ ने कहा- जितना कम लोग आपको जानते हैं, उतना ही…
भोजपुरी के सुपरस्टार कौन? पवन सिंह का जवाब
एक पॉडकास्ट में पवन सिंह से भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार के बारे में सवाल किया गया। इस सवाल के जवाब में पवन सिंह ने अपने साथी कलाकार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की तारीफ करते हुए कहा, “हमने दिनेश लाल यादव का एक इंटरव्यू देखा था, जिसमें उनसे पूछा गया कि कौन नंबर वन, दो और तीन हैं। उन्होंने कहा था कि ये तीनों नंबर मेरे नाम से बुक हैं।” पवन सिंह ने आगे कहा, “यह रियल है कि हमारे दौर में सिल्वर जुबली फिल्म देने वाले जुबली स्टार दिनेश लाल यादव हैं।”
फैंस बोले- पवन सिंह बेस्ट हैं
पवन सिंह के इस बयान पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “फिर भी पवन सिंह बेस्ट हैं।” वहीं, कई अन्य फैंस ने पवन और निरहुआ दोनों की तारीफ की।