‘पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)’ के दूसरे हफ्ते में ‘मर्दानी’ और ‘द बॉडी’ को भी ये फिल्म कड़ी टक्कर दे रही है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ने अपने प्रदर्शन से फिल्म ने पागलपंती, मरजावां और पानीपत को बखूबी पीछे छोड़ दिया है। ‘पति पत्नी और वो’ ने पहले दिन 9.10 करोड़, दूसरे दिन 12.33 करोड़, तीसरे दिन 14.51 करोड, चौथे दिन 5.70 करोड़, पांचवें दिन 5 छठे दिन 4.62 और सातवें दिन 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
आपको बता दें कि फिल्म की कहानी चिंटू त्यागी यानी कार्तिक आर्यन की है। जो अपने पिता के हिसाब नौकरी और शादी करते हैं। चिंटू की शादी वेदिका यानि भूमि पेडनेकर से होती है। दोनों एक-दूसरे से काफी प्यार करते हैं। लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद चिंटू को जिंदगी से बोरियत होने लगती है। उसके बाद ट्विस्ट तब आता है जब चिंटू की लाइफ में एंट्री होती है तपस्या यानि अनन्या पांडे की। पति पत्नी के बीच वो की एंट्री होने के बाद कैसे कहानी आगे बढ़ती है, वो देखना सही में काफी मजेदार है। फिल्म ‘पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)’ की कहानी को डायरेक्टर मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) ने एकदम सिंपल रखा है और आज के दौर के मुताबिक फिल्म को ढाला है। फिल्म में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को पसंद किया है। भूमि पेडनेकर एक कमाल की एक्ट्रेस हैं, इस फिल्म में भी उन्होंने काफी अच्छी एक्टिंग की है। बात करें अनन्या पांडे की तो उनकी एक्टिंग में अभी मैच्योरिटी की कमी है।