यह भी पढ़ें : प्यार में टूटे दिल की आवाज है गुरु रंधावा और शहनाज गिल का ‘Moon Rise’ सॉन्ग
गोल्डन बाल-बॉयकट स्टाइल
फिल्म पठान (#BoycottPathaan) का ट्रेलर आज यूट्यूब पर ठईक 11 बजे रिलीज हुआ। फिल्म में शाहरुख खान का जबरदस्त एक्शन फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। तो वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का लुक देखकर सभी देखकर शॉक्ड हो गए। दीपिका (Deepika Padukone) गोल्डन बाल के साथ बॉयकट हेयरस्टाइल में नजर आईं।
यह भी पढ़ें
भारतीय सेना के जवानों ने हिमालय पर सोनू सूद को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट
एक्शन सीन में दिखाई दी दीपिका पादुकोण
वैसे तो पूरे ट्रेलर में शाहरुख खान (#ShahRukhKhan) और जॉन अब्राहम (#JohnAbraham) ही छाए रहे। लेकिन कुछ सींस में दीपिका (#DeepikaPadukone) को एक्शन करते भी दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में दीपिका की काफी छोटी क्लिप दिखाई गई हैं।
यह भी पढ़ें
शाकुंतलम के ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़ी सामंथा, मुश्किल से खुद को संभाला..
यह भी पढ़ें
‘पठान के वनवास का टाइम खत्म’ जैसे दमदार डायलॉग सुन रौंगटे खड़े हो जाएंगे!
बहरहाल, फिल्म पठान (Pathan Trailer) के ट्रेलर के साथ ही दीपिका पादुकोण का यह नया लुक लोगों की नजरों में चढ़ा हुआ है। कुछ फैंस को दीपिका का यह लुक बेहद पसंद आ रहा है तो कुछ फैंस को दीपिका पादुकोण का यह लेटेस्ट लुक रास नहीं आ रहा है। 5 घंटे में फिल्म ‘पठान’ (#PathaanTrailer) के ट्रेलर को 3 मिलियन से ज्यादा के व्यूज मिल चुके है।
यह भी पढ़ें