फिल्म के इन धुआंधार एक्शन सीन को हॉलीवुड के टॉप एक्शन डायरेक्टर्स Casey O’Neill, Craig Macrae और Sunil Rodrigues जैसे दिग्गजों ने डायरेक्ट किया है और इसका असर शुरू से अंत तक फिल्म में दिख रहा है।
फिल्म में कई ऐसे सीन थे, जिन्हें देख फैंस सोच में पड़ गए कि कैसे शाहरुख खान ने जंप मार लिया था। या फिर अरे देखो- कैसे जॉन अब्राहम वो गैजेट लेकर उड़ गया।
फिल्म में कई ऐसे सीन थे, जिन्हें देख फैंस सोच में पड़ गए कि कैसे शाहरुख खान ने जंप मार लिया था। या फिर अरे देखो- कैसे जॉन अब्राहम वो गैजेट लेकर उड़ गया।
यह भी पढ़ें
Neetu Kapoor ने रणबीर की एक्स पर कसा तंज
हालांकि VFX ब्रेकडाउन वीडियो में आपको सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। वीडियो में बताया गया है कि कैसे हर एक सीन को VFX के जरिए ग्रैंड लुक दिया गया है। आपको वो सीन तो याद होगा जिसमें सलमान खान पठान को बचाने के लिए एंट्री लेते हैं। फिर क्लाइमैक्स सीन में जॉन जेट पैक्स लेकर उड़ जाते हैं, लेकिन ये सीन असली नहीं बल्कि VFX की मदद से फिल्माया गया था। पठान शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। पठान से उन्होंने 4 साल बाद धमाकेदार वापसी की है। 25 जनवरी को रिलीज हुई ‘पठान’ का दुनिया भर में बाहें खोल कर स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें