फरवरी से जवान की शूटिंग में जुट जाएंगे शाहरुख
दरअसल, शाहरुख खान डायरेक्टर एटली की फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग अगले महीने शुरू करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का नया शेड्यूल 31 जनवरी से स्टार्ट होगा। शाहरुख 1 फरवरी से क्रू के साथ जुड़ेंगे। यह 6 दिनों का शेड्यूल होगा। दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान इस दौरान फिल्म ‘जवान’ के एक्शन सीक्वेस शूट करेंगे।
शाहरुख के अलावा इस फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल मार्च तक कम्पलीट कर ली जाएगी। फिल्म के 80 प्रतिशत हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है। शाहरुख खान की शुटिंग के बाद विजय सेतुपति और प्रियमणि भी फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बनेंगे। फिल्म की शूटिंग विभिन्न शहरों में की जाएगी। इनके अलावा इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा सुनील ग्रोवर, नयनतारा, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
इसी साल रिलीज होगी शाहरुख की अगली फिल्म
कहा जा रहा है कि फिल्म ‘जवान’ शाहरुख खान की पहली पैन-इंडिया फिल्म होगी। यह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज की जाएगी। बात करें फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट की, तो इसे 2 जून 2023 के लिए शेड्यूल किया गया है। यानी की शाहरुख खान फैंस के लिए इस साल एक नहीं बल्कि दो फिल्मे लेकर आएं हैं। बता दें, इस फिल्म को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान प्रोड्यूस कर रही हैं।
यह भी पढ़ें