एक और बड़ी फिल्म का ऐलान होने के बाद ‘शाहरुख खान’ (Shah Rukh Khan) के फैंस खुशी से झूम रहें हैं। सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) और शाहरुख की जोड़ी पठान से धमाका करने के बाद अब ‘धूम 4’ (Dhoom 4) से फिर से धमाका करने के लिए तैयार है। यानी की अब एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाका होने वाला है। सुपरहिट फिल्म धूम की फ्रेचाइंजी धूम 4 को लेकर बड़ा ऐलान हो गया है।
यह भी पढ़ें
पठान ने बदली दीपिका पादुकोण की किस्मत, हाथ लगीं 5 धांसू मेगा बजट फिल्में
‘पठान’ (Pathaan) से पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने वादे के अनुसार शाम को फिल्म ‘धूम 4’ को लेकर बड़ा एलान कर दिया है। निर्देशक ने एलान किया है कि ‘धूम 4’ में शाहरुख खान हीरो बन पर्दे पर धमाल मचाएंगे। उनहोंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया साइट पर शेयर की है। इसके अलावा ‘सलमान खान’ (Salman Khan) भी इस फिल्म में एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं।
पठान के भूचाल के बाद शाहरुख खान धूम 4 से करेंगे धमाका। जी हां धूम फ्रेंचाइजी में अबतक जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, ऋतिक रोशन के बाद अब शाहरुख खान का नाम भी शामिल हो गया है। बहरहाल, फैंस इस खबर से बेहद खुश है क्योंकि धूम तो पहले से ही हिट फिल्मों में है और अब इस फिल्म के नए पार्ट में बॉक्सऑफिस के बादशाह शाहरुख खान नजर आएंगे, ऐसे में शाहरुख के फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है और सोशल मीडिया पर हर कोई इसको लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहा है।
यह भी पढ़ें