फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होने के साथ से ही विवादों में आ गया था। गाने में दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर बवाल मचा था। ‘पठान’ पर भगवा रंग का अपमान करने का आरोप लगाकर फिल्म के पोस्टर जलाए गए थे।
हालांकि अब फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का बयान सामने आया है और उन्होंने बताया कि आखिर गाने में दीपिका को भगवा रंग की बिकिनी क्यों पहनाई गई थी।
हालांकि अब फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का बयान सामने आया है और उन्होंने बताया कि आखिर गाने में दीपिका को भगवा रंग की बिकिनी क्यों पहनाई गई थी।
यह भी पढ़ें
नहीं बनेगा ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा पार्ट!
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ आनंद ने कहा, ”हम डरे नहीं थे। हम जानते थे कि हमारी फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। जब हम स्पेन में थे, तो मैंने उस कॉस्ट्यूम को रैंडम ही चुन लिया था। हमने कभी इस पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया। रंग अच्छा लग रहा था। धूप थी, घास हरी थी और पानी नीला था और नारंगी रंग अच्छा लग रहा था। हमने सोचा कि जब दर्शक इसे देखेंगे तो वे समझेंगे कि हमारा इरादा गलत नहीं था।” पठान शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। पठान से उन्होंने 4 साल बाद धमाकेदार वापसी की है। 25 जनवरी को रिलीज हुई ‘पठान’ का दुनिया भर में बाहें खोल कर स्वागत किया गया।
शाहरुख की फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस ‘पठान’ को लेकर बेहद एक्साइटेड थे। ये खुशी थिएटर्स में बराबर देखने को मिली। अब लोग ओटीटी पर भी फिल्म को खूब प्यार दे रहे हैं।
शाहरुख की फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस ‘पठान’ को लेकर बेहद एक्साइटेड थे। ये खुशी थिएटर्स में बराबर देखने को मिली। अब लोग ओटीटी पर भी फिल्म को खूब प्यार दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें