बॉलीवुड

बॉक्स ऑफिस पर कुंडली जमाए बैठी है शाहरुख खान की फिल्म पठान, 24वें दिन कमाए इतने करोड़

Pathaan Box Office Collection Day 24: घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी पठान अभी भी सिनेमाघरों में अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। शुक्रवार को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा भी रिलीज हो चुकी है। हालांकि शाहरुख खान ने 17 फरवरी को फिल्म पठान के टिकटों के दाम 110 रुपये कर दिए थे। यह पैतरा फिल्म की कमाई के काफी काम आया। शुक्रवार को पठान की कैसी रही परफॉर्मेंस, आइए जानते हैं।

Feb 18, 2023 / 12:17 pm

Anju Chaudhary Bajpai

Pathaan Movie Collection Day 24

Pathaan Box Office Collection Worldwide: 24वें दिन पठान की धमक सिनेमाघरों में साफ देखने को मिली। लगातार फैंस के बीच अपना बज बनाए शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बड़ी-बड़ी फिल्मों के आंकड़ों को हिलाकर रख दिया है। फिल्म पठान अब बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब है। पठान मूवी ने अभीतक एक्टर यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’, आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ और अब बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने में बस कुछ ही आंकड़े दूर है। विश्वभर में प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 540 करोड़ रुपये का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया था। शाहरुख खान की फिल्म लगातार तीन हफ्तों से सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाए हुए है। शाहरुख खान ने आखिर साबित कर दिया कि पठान में है दम। चार सालों बाद बॉलीवुड में एसआरके (SRK) की वापसी ऐसे-ऐसे कमाई के आंकड़े दिखा रही है, जैसे खुद किंग खान ने भी नहीं सोचा होगा। एक दिन पहले यानी की 17 फरवरी को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म शहजादा का पहले दिन का कलेक्शन पठान के आगे फुस्स होता नजर आया। फिल्म पठान की सक्सेस से फिल्म की पूरी स्टारकास्ट शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा और जॉन अब्राहम से लेकर उनके फैंस भी खुशी से झूम रहें हैं। अभीतक फिल्म का कलेक्शन काबिले तारीफ रहा और हो भी क्यों ना आखिर शाहरुख खान की फिल्म जो है। चलिए जानते हैं पठान मूवी के 24वें दिन का कलेक्शन कितना रहा।

‘पठान’ ने रिलीज के 24वें दिन 2.50 करोड़ रुपयों की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 508.35 करोड़ रुपये हो गया है। पठान 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 980 करोड़ रुपए है। यानी की अब केवल 20 करोड़ दूर है 1000 करोड़ रुपए के आंकड़ों से पठान।

यह भी पढ़ें

उर्फी जावेद का डोनट ड्रेस लुक, फैंस को दिया 440 वोल्ट का झटका



(Pathaan Movie Collection) शाहरुख खान की फिल्म (pathan box office collection) ने 22वें दिन घरेलू बॉक्सऑफिस पर 3.50-4.50 करोड़ की कमाई की थी। इसके साथ ही फिल्म ने 22वें दिन ही घरेलू बॉक्सऑफिस पर 500 करोड़ का आकड़ा आराम से पार कर लिया था। इसके अलावा पठान के वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भी धमाकेदार रहें। (Pathaan Movie) फिल्म ने 23वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.10-3.50 करोड़ की ताबातोड़ कमाई की। फिल्म ने 22वें दिन वर्ल्डवाइड 970 करोड़ की कमाई की थी। इसके साथ ही 23वें दिन फिल्म ने वर्ल्‍डवाइड 976 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन पार कर लिया।

https://twitter.com/hashtag/Pathaan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पठान के आंकड़े बया कर रहे हैं पठान की सक्सेस की कहानी। फिल्म पठान (Pathaan Film) ने मंगलवार यानी की 21वें दिन को 5.60 करोड़ की नेट कमाई कर 498.85 करोड़ की नेट कलेक्शन किया। कल कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा भी रिलीज हुई थी। लेकिन बादशाह खान की फिल्म पठान की रफ्तार में कोई कमी नहीं देखी गई।
फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं फिल्म 85 करोड़ रुपयों के बजट में तैयार हुई हैं
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा बॉक्सऑफिस पर पठान के सामने पानी भरती नजर आई। फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 करोड़ रहा। जबकि फिल्म पठान का पहले दिन का कलेक्शन 57 करोड़ रुपए था। फिल्म शहजादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1.63 करोड़ रहा। तो वहीं 24वें दिन पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Pathaan Box Office Collection Day 24) भारत में 2.50 करोड़ रहा। जबकि ‘पठान मूवी’ (Pathaan Movie) का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ( Pathaan Box Office Collection Worldwide 24) 980 करोड़ रुपये रहा। फिल्म की ह्यूज सक्सेस से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जॉन अब्राहम (John Abraham), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) बेहद खुश हैं। फिल्म से जुड़ी पूरी स्टारकास्ट अपने-अपने तरीके से अपने फैंस को थैंक्यू कह रहें हैं।

यह भी पढ़ें

पठान बंपर हिट, शाहरुख खान ने खेली शतरंज की चाल, 23वें दिन छापे इतने नोट



Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉक्स ऑफिस पर कुंडली जमाए बैठी है शाहरुख खान की फिल्म पठान, 24वें दिन कमाए इतने करोड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.