निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘पठान’ ने दंगल, केजीएफ चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स फिल्मों के कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही फिल्म ने नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 23वें दिन 500 करोड़ का मैजिकल आंकड़ा 511 करोड़ के आसपास रहा। इतना ही नहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
यह भी पढ़ें
उर्फी जावेद का डोनट ड्रेस लुक, फैंस को दिया 440 वोल्ट का झटका
500 करोड़ रुपये के आंकड़े को बड़ी ही आसानी से पार कर लिया। फिल्म पठान 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई थी। फिल्म के हिंदी वर्जन ने अबतक 484.85 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की है जबकि तमिल और तेलुगू में फिल्म ने 17.60 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस तरह फिल्म ने अभी तक 511 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस तरह वह इस आंकड़े को छूने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।
यह भी पढ़ें
फुल टू मसाला फिल्म है शहजादा, कार्तिक आर्यन-कृति सेनन के लिए बजी सीटियां
शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया ने अहम रोल निभाया है। ये फिल्म यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स की इंस्टॉलमेंट हैं। शाहरुख खान ने दूसरी तरफ जवान की तैयारियां जोरो-शोरो से शुरू कर दी हैं। शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘जवान’ (Jawan) में साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और नयनतारा (Nayanthara) भी अहम रोल में नजर आएंगे। इसके साथ ही शाहरुख की फिल्म डंकी (Dunki) भी साल 2023 में ही रिलीज होगी। बहरहाल, आज रिलीज हुई ‘कार्तिक आर्यन’ (Kartik Aaryan) और ‘कृति सेनन’ (Kriti Sanon) की फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) और ‘मार्वल यूनिवर्स’ (Marvel Universe) की 31वीं फिल्म ‘एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया’ (Ant-Man and the Wasp: Quantumania) भी आने वाले समय में पठान को कड़ी टक्कर दे सकती है।
ट्वीट के मुताबिक 16 फरवरी तक फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा कमा लिए है। #Pathaan #Tamil #Hindi #Telugu शुक्रवार को 15 लाख, शनिवार को 25 लाख, रविवार को 40 लाख, सोमवार को 10 लाख, मंगलवार को 20 लाख, बुधवार को 10 लाख। टोटल 17.60 करोड़। 22 दिनों में 500 करोड़ के कलेक्शन को छूने वाली ‘पठान’ ने 23वें दिन 3.40 करोड़ का कारोबार किया। जिस रफ्तार से ‘पठान’ कमाई कर रही है, उसे देखते हुए यह संभावना जताई गई है कि बहुत जल्द ‘बाहुबली 2’ का कलेक्शन रिकॉर्ड ब्रेक कर लेगी, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 510 करोड़ है। शाहरुख खान ने पठान की सक्सेस को देखते हुए फिल्म के रेट भी घटा दिए है। अब आप पठान को केवल 110 रुपए में सिनेमाहॉल में देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें