बॉलीवुड

पठान 2 का ऐलान, शाहरुख खान का लुक हुआ रिवील, क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है

Pathaan 2: शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ के बाद पठान 2 का ऐलान खुद शाहरुख ने किया है। इस फिल्म में कैसा होगा किंग खान लुक, इसे भी शाहरुख ने रिवील किया। कुर्सी की पेटी बांध ले क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है।

Mar 24, 2023 / 09:01 pm

Anju Chaudhary Bajpai

Pathaan 2 Look Reveal by SRK and Cast

Shah Rukh Khan: 4 सालों बाद बॉलीवुड में शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी हर किसी को हमेशा के लिए याद रहेगी। पठान की कमाई अभी भी सिनेमाघरों में जारी है, तो वही ओटीटी पर भी पठान का तूफान बरकरार है। फिल्म लगातार लोगों के बीच बज़ बनाए हुए है। इस बीच पठान 2 का ऐलान लोगों के बीच एक्साइटमेंट का माहौल क्रिएट कर रहा है। फिल्म पठान 2 में कैसा होगा शाहरुख खान का लुक, इस बात का खुलासा खुद किंग खान ने किया है। शाहरुख ने खुद एक वीडियो में रिवील किया है कि उनका लुक कैसा होगा। पठान के लिए कुर्सी की पेटी बांध ले क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है। जब से पठान के सैकेंड पार्ट की खबर सोशल मीडिया पर शेयर हुई है तभी से लोगों के बीच फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर क्रेजीनेस देखी जा सकती है। शाहरुख के फैंस पठान 2 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फैंस का कहना है कि साल 2023 से शाहरुख का ही डंका अब बॉलीवुड में बजेगा, क्योंकि पठान के घर पार्टी करोगे को मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा ही साथ में पटाखे भी लाएगा।

पठान 2 की स्टारकास्ट थोड़ी चेंज होगी। शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राहम (John Abraham) ने पठान में अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीता। फिल्म पठान के दूसरे पार्ट में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) तो नजर आएंगी, लेकिन विलेन के रोल में जॉन अब्राहम यानी की जिम की जगह कोई और लेगा। इस बार पठान 2 में जॉन की जगह नए विलेन की एंट्री होगी। सूत्रों की मानें यह विलेन होंगे इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) या फिर अनिल कपूर (Anil Kapoor) या फिर आदित्य रॉय कपूर (Aditya roy Kapoor)। बहरहाल, इन तीनों में से एक विलेन जरूर होगा।

यह भी पढ़ें

225 करोड़ रुपए में बनी Tiger 3 का लीक हुआ Salman Khan और Shah Rukh Khan का कैमियो



शाहरुख खान का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान ने साफ तौर पर पठान 2 (Pathaan 2) बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने यह भी बताया की पठान के दूसरे पार्ट में बादशाह खान का लुक कैसा होगा। वैसे आपको बता दें कि यह वीडियो प्राइम पर पोस्ट किया गया था। यह वीडियो इसलिए भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है क्योंकि इस वीडियो में एक बूढ़ी औरत शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के बेशर्म सॉन्ग पर जमकर थिरकती नजर आ रहीं हैं। जिसे देखकर शाहरुख ने कहा कि अगर उन्होंने पहले इस महिला का डांस देखा होता तो वह दीपिका की जगह इस महिला को लेते। बहरहाल, इसी वीडियो में शाहरुख ने अपनी फिल्म पठान 2 का ऐलान करते हुए अपने नए लुक के बारें में भी रिवील किया है।


यह भी पढ़ें

अनुभव सिन्हा इस ‘भीड़’ को ‘मुल्क’ नहीं बना पाए! राजकुमार-भूमि की एक्टिंग काबिले तारीफ



सबसे खास बात होगी कि पठान 2 में और भी कई नए चेहरे नजर आएंगे। सूत्रों की मानें तो इस (Pathaan) फिल्म के दूसरे पार्ट में विलेन के रोल के अलावा भी कई और चेहरे नजर आएंगे, जोकि फिल्म पठान के पहले पार्ट में नहीं थे। तो वहीं सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को लेकर ट्रेंड कर रहा है – बॉलीवुड का किंग खान (The King)। फैंस ने तो शाहरुख को बॉलीवुड का ताज पहनाकर द किंग का खिताब पहले ही दे दिया है। पठान लगातार बॉक्स ऑफिस (Pathan Box Office Collection) पर जमकर कमाई कर नए इतिहाल रच रही है। अब फैंस को उनकी फिल्म पठान 2 का बेसब्री से इंतजार है। वर्कफ्रंट की बात करें तो किंग खान की अपकमिंग फिल्मों में पठान (Pathan) के बाद सबसे पहले जवान (Jawan) रिलीज होगी, जोकि 2 जून 2023 को रिलीज होगी। इसके बाद डंकी (Dunki), डॉन 3 (Don 3) और धूम 4 (Dhoom 4)। बहरहाल, अभी पठान 2 के लिए फैंस को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन अब पठान के बाद शाहरुख खान की फिल्मों की रफ्तार थमेंगी नहीं। वह बैक टू बैक कई फिल्में लेकर आ रहें हैं, जोकि एंटरटेनमेंट और एक्शन से भरपूर होगी। यानी की अब कुर्सी की पेटी बांध ले क्योंकि मौसम (Weather) बिगड़ने वाला है।

यह भी पढ़ें

सलमान खान की टाइगर 3 में जबरदस्त होगी पठान की एंट्री, जेल में इससे पंगा लेंगे शाहरुख खान



Hindi News / Entertainment / Bollywood / पठान 2 का ऐलान, शाहरुख खान का लुक हुआ रिवील, क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.