scriptमोटर गाड़ी पर बैठ ‘पटाखा’ की स्टार कास्ट चली प्रमोशन करने, तस्वीरें आई सामने | Patrika News
बॉलीवुड

मोटर गाड़ी पर बैठ ‘पटाखा’ की स्टार कास्ट चली प्रमोशन करने, तस्वीरें आई सामने

मोटर गाड़ी पर बैठ ‘पटाखा’ की स्टार कास्ट चली प्रमोशन करने, तस्वीरें आई सामने

Aug 29, 2018 / 09:53 am

Riya Jain

patakha star cast film promotion photos
1/5

देश के मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और जानी-मानी एक्ट्रेसेस सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान जल्द ही फिल्म 'पटाखा' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक और संगीतकार विशाल भारद्वाज ने किया है। इन दिनों पूरी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

 

 

patakha star cast film promotion photos
2/5

बता दें सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

 

patakha star cast film promotion photos
3/5

फिल्म 'पटाखा' 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

 

 

patakha star cast film promotion photos
4/5

फिल्म की कहानी राजस्थान के लेखक चरण सिंह पथिक की लघु कहानी पर आधारित है।

 

patakha star cast film promotion photos
5/5

फिल्म की कहानी दो सगी बहनें- बड़की और छुटकी के ईर्द-गिर्द घूमती है। दोनों बहनें राजस्थान के एक छोटे से गांव की हैं जो हमेशा ही एक दूसरे से लड़ती रहती हैं और हम उम्र लड़कों से फ्लर्ट करती हैं।

 

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / मोटर गाड़ी पर बैठ ‘पटाखा’ की स्टार कास्ट चली प्रमोशन करने, तस्वीरें आई सामने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.