scriptमुसलिम होने के कारण परवीन बाबी की आखिरी इच्छा रह गई थी ‘अधूरी’, गुमनामी में हुई थी मौत | parveen babi death anniversary last wish story | Patrika News
बॉलीवुड

मुसलिम होने के कारण परवीन बाबी की आखिरी इच्छा रह गई थी ‘अधूरी’, गुमनामी में हुई थी मौत

Parveen Babi ने काफी कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। परवीन की मौत बड़ी ही गुमनामी मे हुई थी जिसके बाद बॉलीवुड को बहुत बड़ा झटका लगा था।

Jan 20, 2019 / 10:52 am

Riya Jain

parveen babi death anniversary last wish story

parveen babi death anniversary last wish story

70 के दशक की खूबसूरत अदाकारा Parveen Babi का जन्म 4 अप्रैल 1949 को हुआ था। वह उस जमाने की पॅापुलर एक्ट्रेसेस में से एक थी। उनकी सुंदरता के लोग दीवाने थे। सिनेमाजगत के शायद ही कोई बड़े स्टार रहे होंगे जिन्होंने परवीन बाबी के साथ काम न किया हो। उन फिल्मों में ‘दीवार’, ‘नमक हलाल’, ‘अमर अकबर एन्थोनी’ और ‘शान’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

parveen-babi-death-anniversary

परवीन का जन्म गुजरात के जूनागढ़ इलाके में हुआ था। परवीन अपने माँ-बाप की इकलौती संतान थी, जो उन्हें 14 वर्षों के इंतजार के बाद हासिल हुई थी। लेकिन परवीन ने बहुत ही छोटी उम्र में अपने पिता को खो दिया था। साथ ही परवीन ने भी काफी कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। परवीन की मौत बड़ी ही गुमनामी मे हुई थी जिसके बाद बॉलीवुड को बहुत बड़ा झटका लगा था।

 

parveen-babi-death

परवीन की मौत की खबर उनके पड़ोसियों ने दी थी। तीन दिनों के अखबार और दूध के पैकेट घर के सामने पड़े देख आसपास वालों ने पुलिस को सूचित करके इस घटना की जानकारी दी थी। पूरी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने 20 जनवरी 2005 जाने से पहले परवीन ने खुदको ईसाई धर्म में बदल लिया था।

 

parveen-babi-last-wish

परवीन की आखिरी इच्छा थी कि उनके पार्थिव शरीर का ईसाई रीती रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाए। लेकिन उनके मुस्लिम रिश्तेदारों ने उनके पार्थिव शरीर को अपने कब्जे में लेकर मुस्लिम रिवाज के अनुसार उनकी माँ की कब्र के पास दफनाया। इस तरह उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मुसलिम होने के कारण परवीन बाबी की आखिरी इच्छा रह गई थी ‘अधूरी’, गुमनामी में हुई थी मौत

ट्रेंडिंग वीडियो