फिलहाल परिणीति चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। प्रमोशन के दौरान उनकी लव-लाइफ को लेकर भी लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं। परिणीति ने इन सवालों के जवाब में कहा, ‘अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी अपनी लव-लाइफ के बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं हूं। मेरे मुताबिक ये सही वक्त नहीं है। मेरी लव-लाइफ के बारे में सबको जानकारी मिल जाएगी, जब सही समय आएगा। लोग ये सोचते हैं कि मैं चीजों को छुपा रही हूं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।’
इसी दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह जल्द ही शादी करने की योजना बना रही हैं? इस पर अभिनेत्री ने कहा, ‘क्यों नहीं? लेकिन मेरे लिए प्यार ज्यादा अहम है। मैं तभी शादी करूंगी जब मैं पूरी तरह से इसके लिए तैयार हो जाऊंगी। किसी भी इंसान को शादी उम्र देखकर नहीं करनी चाहिए, ये मानसिक तौर पर तैयार होने के बाद ही की जानी चाहिए। अगर मैं मानसिक तौर पर तैयार हो जाऊंगी तो मैं कल भी शादी कर सकती हूं, मैं इसके लिए 5 साल नहीं लेने वाली हूं।