बॉलीवुड

Parineeti-Raghav : शादी के तुरंत बाद परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा का ये वीडियो हुआ वायरल, देखें Video

Parineeti-Raghav Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा रविवार को उदयपुर में शादी के बंधन में बंध गए। इसके बाद एक वीडियो तुरंत वायरल हो रहा है। जानें इसमें क्या है?

Sep 25, 2023 / 04:12 pm

Krishna Pandey

परिणीति ने मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हुआ पर्ल व्हाइट ड्रेस पहना था।

राघव और परिणीति ने 24 सितंबर को शाम करीब साढ़े चार बजे फेरे लिये। शादी में अन्य मेहमानों में सानिया मिर्जा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरभजन सिंह जैसे नाम शामिल थे।

अब इस न्यूली मैरिड कपल का वीडियो सामने आया है। वीडियो में परिणीति पिंक टॉप, ब्लू जीन्स में दिखाई दीं। माथे पर सिंदूर लगाए और मैचिंग चूड़ा पहने एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, राघव व्हाइट शर्ट और ब्लैक डेनिम जीन्स में दिखाई दिए।

देखें वीडियो
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सफेद फूलों की थीम पर सजा होटल, विदाई में गाया गाना..तेनु लेके मैं जावांगा
दो दिनों तक चले कार्यक्रम में पूरे होटल को सफेद फूलों से सजाया गया था। वेलकम गेट से लेकर होटल को सफेद रंग के फूलों से सजाया। जिस विंटेज कार में दूल्हा राघव गए थे उस पर भी सफेद रंग के फूल थे।
जब बारात की एंट्री हुई तो राघव के लिए दूल्हे का सेहरा सॉन्ग प्ले किया गया। वहीं, विदाई के दौरान जब तेनु लेके मैं जावांगा सॉन्ग प्ले किया तो राघव भी अपनी दुल्हन को देख ये गाना गाने लगे।
शादी के लिए परिणीति ने मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हुआ पर्ल व्हाइट ड्रेस पहना था, जबकि राघव को इस बड़े दिन के लिए उनके मामा और फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा की थीम के अनुसार उसी रंग में स्टाइल किया गया था।
एक्‍ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढ़ा ने आखिकार उदयपुर में अपनी भव्‍य शादी की पहली तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। अभिनेत्री ने कहा कि आखिरकार वह ‘मिस्टर एंड मिसेज’ बनकर धन्य महसूस करती हैं।
परिणीति ने अपनी शादी के एक दिन बाद सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी जयमाल और फेरे की कई तस्वीरें पोस्ट कीं। उनके ‘घूंघट’ की एक तस्वीर पर ‘राघव’ लिखा हुआ दिख रहा है।

तस्वीरों को कैप्शन दिया गया था: “नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत से, हमारे दिल को पता था। इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे… आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला! एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे… हमारा आजीवन अब शुरू हुआ है।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Parineeti-Raghav : शादी के तुरंत बाद परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा का ये वीडियो हुआ वायरल, देखें Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.