परिणीति को अंग्रेजी को लेकर झेलनी पड़ी थी जिल्लत (Parineeti Chopra Movie)
परिणीति चोपड़ा ने अपने करियर की शुरूआत ‘इशकजादे’ से की थी वहीं उन्होंने ‘लेडिस वर्सेस रिकी बहल’, ‘केसरी’ और ‘मेरी प्यारी बिंदु’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। मगर, एक समय परिणीति के लिए ऐसा रहा, जब लोग उनकी असल जिंदगी में भी उन्हें उनके फिल्मी किरदारों के अनुसार जज करने लगे थे। परिणीति ने एक बातचीत के दौरान जिक्र किया कि लोग उनसे पूछने उनकी अंग्रेजी को लेकर बात करने लगे थे। इसकी वजह एक्ट्रेस का एक फिल्मी किरदार था।
परिणीति चोपड़ा ने अपने करियर की शुरूआत ‘इशकजादे’ से की थी वहीं उन्होंने ‘लेडिस वर्सेस रिकी बहल’, ‘केसरी’ और ‘मेरी प्यारी बिंदु’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। मगर, एक समय परिणीति के लिए ऐसा रहा, जब लोग उनकी असल जिंदगी में भी उन्हें उनके फिल्मी किरदारों के अनुसार जज करने लगे थे। परिणीति ने एक बातचीत के दौरान जिक्र किया कि लोग उनसे पूछने उनकी अंग्रेजी को लेकर बात करने लगे थे। इसकी वजह एक्ट्रेस का एक फिल्मी किरदार था।
आप नेता राघव चड्ढा संग लिए है सात फेरे (Parineeti Chopra wedding)
बता दें, एक फिल्म में परी ने छोटे शहर की लड़की का रोल निभाया था, उसे देखने के बाद लोग परी के अंग्रेजी ज्ञान पर ही सवाल उठाने लगे थे। एक्ट्रेस ने जब ये सवाल सुना तो उन्हें काफी अजीब लगा। परिणीति ने कहा, ‘यह बिल्कुल क्रेजी था। एक छोटे शहर का रोल करने के बाद लोग मुझे कैसे जज कर सकते हैं मैं एक पढ़ी-लिखी लड़की हूं और वो बस मेरा एक किरदार था और कुछ नहीं।
बता दें, एक फिल्म में परी ने छोटे शहर की लड़की का रोल निभाया था, उसे देखने के बाद लोग परी के अंग्रेजी ज्ञान पर ही सवाल उठाने लगे थे। एक्ट्रेस ने जब ये सवाल सुना तो उन्हें काफी अजीब लगा। परिणीति ने कहा, ‘यह बिल्कुल क्रेजी था। एक छोटे शहर का रोल करने के बाद लोग मुझे कैसे जज कर सकते हैं मैं एक पढ़ी-लिखी लड़की हूं और वो बस मेरा एक किरदार था और कुछ नहीं।