बॉलीवुड

Parineeti Chopra Birthday: ‘अंग्रेजी बोलनी आती है? जब लोग पूछने लगे थे सवाल, एक्ट्रेस हुई थीं शर्मिंदा

Parineeti Chopra Birthday: परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की एक फेमस एक्ट्रेस हैं जब उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था उन्हें कई बार शर्मिंदा होना पड़ा था।

Oct 22, 2023 / 12:57 am

Priyanka Dagar

परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में आप नेता राघव चड्ढा के साथ शादी की है

Parineeti Chopra: एक्ट्रेस और बेहद अच्छी सिंगर परिणीति चोपड़ा का 22 अक्टूबर को जन्मदिन होता है उनका जन्म 1988 में अंबाला के एक बिजनेस परिवार में हुआ था तो आज हम उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्से के बारे में बात करने वाले है कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि लोगों ने परिणीति से ये पूछना शुरू कर दिया था कि क्या आपको इंग्लिश आती हैं। क्या वह अंग्रेजी बोल लेती हैं? अंग्रेजी जानती हैं? ये सुन खुद एक्ट्रेस कई बार शर्मिंदा भी हुई हैं तो आईये जानते हैं कि क्यों लोगों को ऐसा लगा था कि शायद परिणीति को अंग्रेजी बोलनी नहीं आती…
परिणीति को अंग्रेजी को लेकर झेलनी पड़ी थी जिल्लत (Parineeti Chopra Movie)
परिणीति चोपड़ा ने अपने करियर की शुरूआत ‘इशकजादे’ से की थी वहीं उन्होंने ‘लेडिस वर्सेस रिकी बहल’, ‘केसरी’ और ‘मेरी प्यारी बिंदु’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। मगर, एक समय परिणीति के लिए ऐसा रहा, जब लोग उनकी असल जिंदगी में भी उन्हें उनके फिल्मी किरदारों के अनुसार जज करने लगे थे। परिणीति ने एक बातचीत के दौरान जिक्र किया कि लोग उनसे पूछने उनकी अंग्रेजी को लेकर बात करने लगे थे। इसकी वजह एक्ट्रेस का एक फिल्मी किरदार था।
आप नेता राघव चड्ढा संग लिए है सात फेरे (Parineeti Chopra wedding)
बता दें, एक फिल्म में परी ने छोटे शहर की लड़की का रोल निभाया था, उसे देखने के बाद लोग परी के अंग्रेजी ज्ञान पर ही सवाल उठाने लगे थे। एक्ट्रेस ने जब ये सवाल सुना तो उन्हें काफी अजीब लगा। परिणीति ने कहा, ‘यह बिल्कुल क्रेजी था। एक छोटे शहर का रोल करने के बाद लोग मुझे कैसे जज कर सकते हैं मैं एक पढ़ी-लिखी लड़की हूं और वो बस मेरा एक किरदार था और कुछ नहीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Parineeti Chopra Birthday: ‘अंग्रेजी बोलनी आती है? जब लोग पूछने लगे थे सवाल, एक्ट्रेस हुई थीं शर्मिंदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.