बॉलीवुड

इस वेब फिल्म में बतौर अभिनेता डेब्यू करेंगे परेश रावल के बेटे आदित्य

आदित्य ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे ऐसी रोमांचक फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला। हालांकि फिल्म की प्रेरक शक्ति प्रेम कहानी है, लेकिन इसकी कई और परतें हैं।

Apr 04, 2020 / 01:02 pm

Shaitan Prajapat

Aditya Rawal

बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य जी5 ऑरिजनल फिल्म ‘बमफाद’ से अपने अभिनय की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। नवोदित फिल्मकार रंजन चंदेल निर्देशित इस फिल्म से ‘अर्जुन रेड्डी’ स्टार शालिनी पांडेय भी ओटीटी डेब्यू करेंगी। इस बारे में आदित्य ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे ऐसी रोमांचक फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला। हालांकि फिल्म की प्रेरक शक्ति प्रेम कहानी है, लेकिन इसकी कई और परतें हैं।
मैं इंडस्ट्री में एक अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहता हूं और नसीर जमाल का किरदार निभाकर अपनी यात्रा शुरू करने को लेकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। यह, एक ऐसा चरित्र है, जिसे पढ़ते ही मैं इसकी तरह आकर्षित हो गया। मुझे उम्मीद है कि लोग फिल्म को जी 5 पर बड़े पैमाने पर देखेंगे। मैं उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं। अनुराग कश्यप प्रस्तुत, जुनून, दोस्ती, विश्वासघात और प्यार पर आधारित फिल्म 10 अप्रैल को लाइव होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस वेब फिल्म में बतौर अभिनेता डेब्यू करेंगे परेश रावल के बेटे आदित्य

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.