27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pankaj Udhas Funeral: कब-कहा होगा पंकज उधास का अंतिम संस्कार? इंस्टाग्राम पर आई जानकारी

Pankaj Udhas Funeral: पंकज उधास का आज अंतिम संस्कार होगा, उनकी बेटी नायाब उधास ने अंतिम संस्कार की जगह और समय बताया है...

less than 1 minute read
Google source verification
pankaj_udhas_funeral_when_where_ghazal_singh_last_rites_daughter_nayab_instagram_post_all_details.jpg

पंकज उधास का मंगलवार 27 फरवरी को होगा अंतिम संस्कार

Pankaj Udhas Funeral: बॉलीवुड की जान कहे जाने वाले पंकज उधास ने पूरे बॉलीवुड को गमगीन कर दिया है। उन्होंने 27 फरवरी सोमवार को दुनिया को अलविदा कहा। उनके अंतिम संस्कार को लेकर उनकी बेटी नायाब ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है उन्होंने बताया कि पंकज उधास कब और कहा पंचत्व में विलीन होंगे...


पंकज उधास का अंतिम संस्कार मुंबई के वर्ली के श्मशान घाट में होगा। उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए पूरी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ”पद्मश्री पंकज उधास की प्रेमपूर्ण स्मृति में…. बहुत भारी मन से, हमें आपको बताते हुए दुख हो रहा है कि लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी 2024 को उनका निधन हो गया. अंतिम संस्कार मंगलवार 27 फरवरी को दोपहर 3 से 5 बजे तक होगा।

यह भी पढ़ें: स्मृति शेष: आए बरसात की तरह और चल दिए खुली रात की तरह...पंकज उदास की कैंसर ने ली जान

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में बताया कि पंकज उधास काफी समय से बीमार थे उन्हें कैंसर जैसी बड़ी बीमारी थी। सिंगर को पैनक्रिएटिक कैंसर था।