17 मई को पंकज का बर्थडे है। उनके पिता और बड़े भाई संगीत से जुड़े थे इस कारण पंकज भी संगीत की तरफ बढ़ते चले गए ।उन्होंने बताया था कि वह म्युनिसिपल स्कूल में पढ़े हैं जहां आमतौर पर प्रार्थना होती थी और धीरे-धीरे वहां से उनके गाने का दौर भी शुरू हुआ। 1972 में आई फिल्म कामना में पंकज को उषा खन्ना ने गाने का मौका दिया था। जिस पर पंकज ने तुम कभी सामने आ जाओगे तो पूछूं तुमसे गीत गाया था। जो लोगों ने काफी पसंद किया। उस वक्त पंकज की उम्र मात्र 21 साल की थी और वह कालेज में पढ़ते थे।