दरअसल पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड में आने से पहले पंडिताई किया करते थे और गौर करने वाली बात इसमें यह है कि वह पहलवानों के लिए पंडिताई करते थे। इस बात को पंकज त्रिपाठी ने खुद स्वीकार किया है। पंकज त्रिपाठी बताते हैं कि उनका सबसे पहला प्रोफेशन पंडिताई ही था और इससे मिलने वाली दक्षिणा से ही उन्होंने फिल्म की तरफ अपना रुख किया। पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि वह बहुत ही कम कर्मकांड की गतिविधि में शामिल हुए थे। वहीं एक किस्से को साझा करते हुए पंकज प्रभारी ने बताया कि एक बार वह एक बुजुर्ग महिला के घर गए हुए थे, जिनके 6 दामाद थे और सभी के सब सिनेमाघर में काम किया करते थे। वहां उन्होंने पूजा-पाठ करवाई थी। पूजा करवाने के बाद जब वह जाने लगा तो उन्होंने उनसे दक्षिणा देने के लिए कहा तब वह दसवीं क्लास में पढ़ते थे और उनकी उम्र महज 14 से 15 वर्ष होगी।
आगे पंकज बताते हैं कि जिन लोगों ने मुझसे पूजा करवाई थी वह सब ही लंबी चौड़ी पहलवान थे, मेरी दक्षिणा देने वाली बात पर उन्होंने कहा कि दक्षिणा में आपको क्या चाहिए आप तो नौजवान है। वही अपने बारे में बताती हुए उन लोगों ने कहा कि हम लोग गोपालगंज के तीन अलग-अलग सिनेमा घर में काम करते हैं। वहां पर हम दरबान हैं। गोपालगंज के जनता टॉकीज, श्याम चित्र मंदिर और कृष्णा टॉकीज में हम दरबान हैं और कभी आप वहां फिल्म देखने आएंगे तो हम आपका फ्री टिकट करवा देंगे। जिसके बाद पंकज त्रिपाठी वहां फिल्म देखने लगातार जाने लगे और फिल्मों की तरफ उनका रुझान होने लगा और यही वजह है जिस कारण उन्होंने फिल्मों की जादुई दुनिया में कदम रखा और इतना नाम,काम और पैसा कमाया। बता दें कि पंकज त्रिपाठी हाल ही में मीमी फिल्म में नजर आ थे, जिनकी एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की है।