बॉलीवुड

‘वहां की ऐसी चीजें मुझे पसंद नहीं’, Pankaj Tripathi नहीं करना चाहते किसी और भाषा की फिल्मों में काम

अपने दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने साउथ इंडस्ट्री में काम करने को लेकर बात की, जहां उन्होंने बताया कि उनको साउथ इंडस्ट्री की एक बात बिल्कुल पसंद नहीं है, जिसकी वजह से वो किसी और भाषा की फिल्म में काम नहीं करना चाहते.

Jun 24, 2022 / 03:09 pm

Vandana Saini

Pankaj Tripathi नहीं करना चाहते किसी और भाषा की फिल्मों में काम

इंडस्ट्री की कई हिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का रंग घोलने वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने बेहद ही कम समय में बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. पंकज त्रिपाठी जिस फिल्म में नजर आते हैं उसी में अपने जबरदस्त अभिनय से चार-चांद लगा देते हैं, फिर चाहे वो कॉमेडी रोल हो या विलेन का किरदार. पंकज त्रिपाठी हर किरदार में हीट बैठते हैं. वहीं हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने बताया कि ‘वो हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा किसी ओर भाषा की फिल्मों में काम नहीं करना चाहते’.
पंकज त्रिपाठी का कहना है कि ‘उनको हिंदी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाना बेहद पसंद हैं और उन्होंने अपने इन किरदारों को बड़ी ही खूबसूरती से जीया है, जो किसी और भाषा में नहीं मिलेगा’. पंकज ने इस बारे में बात करते हुए आगे बताया कि ‘अगर वे अपनी आवाज का सही ठंग से इस्तेमाल नहीं कर पाए तो वे दूसरी भाषा में बोलते हुए उस किरदार को जी नहीं पाएंगे और ना ही उसके साथ न्याय कर पाएंगे’. उन्होंने ये भी कहा कि ‘उन्हें डबिंग जैसे चीजें पसंद नहीं हैं. वो हर डायलॉग को खुद बोलना चाहते हैं’.
यह भी पढ़ें

‘फिल्म में हिंदू धर्म का अपमान..’, Shamshera ट्रेलर रिलीज होते ही Sanjay Dutt हुए ट्रोल; उठी Boycott की मांग

https://twitter.com/TripathiiPankaj/status/1535144854241804288?ref_src=twsrc%5Etfw

साथ ही पंकज त्रिपाठी ने भी कहा कि ‘वे दूसरी भाषा की फिल्मों में ऐसा किरदार जरूर करना पसंद करेंगे जो हिन्दी में बोलता हो’. पंकज त्रिपाठी ने आगे बात करते हुए कहा कि ‘मुझे फिल्मों या वेब सीरीज में उस भाषा में बात करना पसंद नहीं, जिसमें मैं खुद कम्फर्टेबल नहीं हूं. मैं इस बात के फेवर में बिल्कुल नहीं हूं कि मेरा डायलॉग कोई और बोल रहा हो. मेरी ऐक्टिंग और एक्सप्रेशंस की खूबसूरती मेरी आवाज से ही है, वरना मेरा रोल अधूरा है’. साथ ही उनसे बंगाली फिल्मों में काम करने को लेकर पूछा गया तो पंकज ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ‘इस भाषा की भी जानकारी उनके पास काफी कम ही है’.
https://twitter.com/hashtag/Sherdil?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने थोड़ी बंगाली बोते हुए कहा कि ‘आमी अल्पो अल्पो बांगला जानी, भालोई बुझी किन्तु भालो बोलते पारी ना. इतनी सी जानकारी बंगाली किरदार को पर्दे पर जीने के लिए काफी नहीं है’. वहीं अगर पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ में नजर आनेवाले हैं, जो श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म है जो बंगाली फिल्मों की दुनिया में काफी पॉप्युलर हैं. पंकज त्रिपाठी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि ‘उन्हें श्रीजीत ने इस फिल्म का आइडिया तब बताया था जब वो साल 2019 में दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता गए थे’.
यह भी पढ़ें

लव मैरिज के 6 साल बाद पत्नी Komal Vohra से तलाक लेंगे Raftaar, ऐसी थी दोनों की लव स्टोरी

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘वहां की ऐसी चीजें मुझे पसंद नहीं’, Pankaj Tripathi नहीं करना चाहते किसी और भाषा की फिल्मों में काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.