पलाश सेन ने तस्वीर शेयर (Palash Sen shares Ayushmann picture) करते हुए लिखा कि आयुष्मान खुराना शो को नहीं जीत पाए थे लेकिन उन्होंने उनका दिल जरूर जीत लिया था। पलाश लिखते हैं, ‘2003, एक युवा लड़का सिंगर बनना चाहता था। वह उस शो पॉपस्टार्स में हिस्सा लेने आया जिसमें मैं जज था। वह शो नहीं जीत सका, लेकिन मेरा दिल और प्यार हमेशा के लिए जीत लिया था। युफोरिया के लिए मेरे साथ रहा और हमेशा मेरे करीब रहा।’
पलाश आगे लिखते हैं, मैंने उन्हें सलाह दी थी कि कभी हार ना मान ना! आज (12 जून) उनकी नई फिल्म रिलीज हुई है। वह जरूर भारत के सबसे प्यारे और सबसे प्रतिभाशाली एक्टर हैं। आयुष, आज मुझे तुमपर बहुत गर्व है, जो मैं पिछले 17 साल से कर रहा हूं। लव यू मेरे भाई। हर किसी अमेजन प्राइम पर जाकर गुलाबो सिताबो देखनी चाहिए।’ आयुष्मान की 17 साल इस पुरानी तस्वीर को देखकर फैंस काफी हैरान हैं और कमेंट के जरिए लिख रहे हैं कि मेहनत का नजीता हमेशा आपको मिलता है।
आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ (Gulabo Sitabo) अमेजन प्राइम पर 12 जून को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मकान मालिक और आयुष्मान एक किराएदार के तौर पर नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच फिल्म में काफी नोक झोंक देखने को मिल रही है।