बॉलीवुड

‘PAK’ एक्ट्रेस से पाकिस्तानियों ने किया युद्ध या शांति को लेकर सवाल, जवाब सुन हक्के-बक्के रह जाएंगे…

मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन का ट्वीट सामने आया है। अभिनेत्री मावरा होकेन ने भी आतंकवादी हमले को लेकर बयान दिया जिसे सुनकर फैंस हैरान रह गए |

Feb 28, 2019 / 12:48 pm

Riya Jain

Pakistani actress mawra hocane tweet on pulwama attack

जम्मू कश्मीर के Pulwama में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान और हिंदुस्तान में जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। हाल में सीआरपीएफ के जवानों की मौत का बदला देश ने air strike कर लिया। बॅालीवुड इंडस्ट्री भी इस वक्त गुस्से में है। इसी के साथ बॅालीवुड ने पीएम मोदी से पाकिस्तानी स्टार्स को वीजा न देने की मांग है।

https://twitter.com/hashtag/ASKMAWRA?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ऐसे में हाल में मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन का ट्वीट सामने आया है। अभिनेत्री मावरा होकेन ने भी आतंकवादी हमले को लेकर बयान दिया जिसे सुनकर फैंस हैरान रह गए |

 
pakistani-actress-mawra-hocane

बॉलीवुड की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में काम कर चुकी मावरा होकेन से हाल में एक यूजर ने पूछा, ‘आपका पुलवामा अटैक के बारे में क्या विचार है, मुझे पता है आप जवाब नहीं देगी फिर भी’ । इसे पड़कर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘मैंने जवाब नहीं दिया उससे पहले ही आपने कैसे सोच लिया कि मैं नहीं बोलूंगी, सबसे पहले तो आप जज करना बंद कीजिए। इसके बाद मावरा ने लिखा, ‘इस आतंकी हमले में जो भी जान गई है वह इंसानी जान है, मैं उन सभी के लिए भगवान से प्रार्थना करती हूं’।

pakistani-actress-mawra-hocane-movies

जब दूसरे यूजर ने मावरा होकेन को पूछा, ‘आपको क्या लगता है भारत और पाकिस्तान के बीच शांति हो जाने चाहिए ? इसके रिप्लाई में एक्ट्रेस ने कहा, ‘जी हां जरूर, लेकिन इतने सारे लोग नफरत फैला रहे हैं जिसके कारण दुर्भाग्यवश हम उनका शिकार बन रहे हैं’। इस रिप्लाई के बाद से कई फैंस एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘PAK’ एक्ट्रेस से पाकिस्तानियों ने किया युद्ध या शांति को लेकर सवाल, जवाब सुन हक्के-बक्के रह जाएंगे…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.