इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने पहले कैप्शन में लिखा था ‘सलवार सूट की उम्मीद न रखें’। इसके बाद उनको सोशल मीडिया पर इस हद तक ट्रोल किया गया कि आखिर में अपनी हार मान कर एक्ट्रेस को इस फोटो के कैप्शन को चेंज करना पड़ा। इसके अलावा बवाल इतना बढ़ गया था कि उनको अपने एक पोस्ट को डिलीट तक करना पड़ा।
वहीं अगर मथीरा के बारे में बात करें तो, आप सभी अब तक पाकिस्तानी एक्ट्रेस के तौर माहिरा खान, सबा कमर, मावरा होकेन जैसी एक्ट्रेसेस को ही जानते हैं, क्योंकि ये एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, लेकिन मथीरा अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं। मरीथा का पूरा नाम मथीरा अहमद है। मथीरा मोहम्मद का जन्म जिम्बाब्वे के हरारे में हुआ था।
जब मथीरा का जन्म हुआ था उस समय जिम्बाब्वे में काफी अशांति थी, जिसके बाद वो अपने परिवार के साथ पाकिस्तान में आकर बस गईं। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मथीरा यहां की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शामिल हो गई। मथिरा ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म ‘यंग मलंग’ से की थी।
जिसमें वे ‘लक्क च करंट’ गाने में नजर आई थीं। इस गाने से ही मथीरा को अच्छी खासी पहचान मिली। गाने में उनके डांस ने लोगों का खूब दिल जीता। मथिरा ने बाद में पाकिस्तानी कई फिल्मों में काम किया। साथ ही सोलो एक्ट्रेस के तौर पर मथीरा ने फिल्म ‘सिर्फ तुम ही तो हो’ में दानिश तैमूर के साथ काम किया था।
वहीं अगर मथीरा के बारे में बात करें तो, आप सभी अब तक पाकिस्तानी एक्ट्रेस के तौर माहिरा खान, सबा कमर, मावरा होकेन जैसी एक्ट्रेसेस को ही जानते हैं, क्योंकि ये एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, लेकिन मथीरा अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं। मरीथा का पूरा नाम मथीरा अहमद है। मथीरा मोहम्मद का जन्म जिम्बाब्वे के हरारे में हुआ था।
यह भी पढ़ें
‘फिल्मों को लेकर गलत माइंडसेट…’, Aamir Khan की फिल्म फ्लॉप होने पर R. Madhavan ने कही ये बात
जब मथीरा का जन्म हुआ था उस समय जिम्बाब्वे में काफी अशांति थी, जिसके बाद वो अपने परिवार के साथ पाकिस्तान में आकर बस गईं। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मथीरा यहां की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शामिल हो गई। मथिरा ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म ‘यंग मलंग’ से की थी।
जिसमें वे ‘लक्क च करंट’ गाने में नजर आई थीं। इस गाने से ही मथीरा को अच्छी खासी पहचान मिली। गाने में उनके डांस ने लोगों का खूब दिल जीता। मथिरा ने बाद में पाकिस्तानी कई फिल्मों में काम किया। साथ ही सोलो एक्ट्रेस के तौर पर मथीरा ने फिल्म ‘सिर्फ तुम ही तो हो’ में दानिश तैमूर के साथ काम किया था।
यह भी पढ़ें