‘गुपचुप तरीके से शादी नहीं की’
हाल ही में, माहिरा खान ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह फैंस के सवालों का जवाब देती नजर आ रही हैं। इस प्रमोशनल वीडियो में माहिरा ने अपनी सीक्रेट शादी की खबरों पर कहा,’ मैंने गुपचुप तरीके से शादी नहीं की है।’ एक्ट्रेस ने कहा,’ क्या किसी ने उनकी कोई अंगूठी देखी? अगर शादी करूंगी तो आप सभी को जरूर बता दूंगी। अगर मैंने शादी कर ली होती, तो क्या आप लोगों को पता नहीं चल जाता। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि मेरी सगाई और शादी हो चुकी है, ये सब गलत है।’ गौरतलब है कि माहिरा ने अली अस्करी से शादी की थी। अस्करी से वह 2015 में तलाक ले चुकी हैं। इस शादी से उनके 11 साल का एक बेटा अजलान है।
‘सीक्रेट पति को बुलाओ’
इस दौरान माहिरा ने शादी की खबरों को निराधार बताने और ऐसी खबरों फैलाने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘सिरी, मैं अपने सीक्रेट पति को फोन करना चाहती हूं।’ इस पर सिरी ने जवाब दिया,’सीक्रेट पति का बुलाओ।’
क्या माहिरा ने करवाई नाक की सर्जरी?
माहिरा की नाक की सर्जरी को लेकर भी खबर चर्चा में रहती हैंं। इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कि यह जानने के लिए उनकी नाक पर जूम करना होगा। दरअसल, एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने नाक की सर्जरी नहीं करवाई है। वे कहती हैं कि अगर ऐसा होता, तो वह उनके जैसी दिखती और नाक को शेप देने के लिए बहुत सारा कोन्ट्यूर नहीं करना पड़ता।
इसी वीडियो में माहिरा ने एक फैन के सवाल के जवाब में बताया कि वह हॉलीवुड एक्टर टॉ क्रूज के साथ कोई फिल्म नहीं कर रही हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे अफसोस है कि ये खबर लीक हो गई। मैंने इसे सीक्रेट रखने की पूरी कोशिश की थी।