बॉलीवुड

ऋषि कपूर की मौत से छलका पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिना का दर्द, छोटी सी मुलाकात में दे बैठी थीं अपना दिल

साल 1991 में हिना फिल्म हुई थी रिलीज
पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार ने किया था ऋषि कपूर के साथ काम

May 05, 2020 / 03:30 pm

Pratibha Tripathi

नई दिल्ली, बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्यॉय के नाम से मशहूर ऋषि कपूर की अचानक हुई मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। उनकी ऐसी खबर से देश ही नही विदेश के लोग भी अपने जज़्बात जाहिर कर रहे हैं। हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की अदाकारा जेबा बख्तियार भी ऋषि कपूर के निधन से सदमे में हैं। एक इंटरव्यू के दौरान हिना ने बताया कि हमेशा खुश रहने वाले एक्टर के साथ मेरी मुलाकात 48 घंटे की थी, लेकिन एक ही मुलाकात में ऐसा लगने लगा था कि कपूर परिवार मेरा अपना परिवार है।

ऋषि कपूर के साथ साल 1991 में हिना फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार ने काम किया था जो को दर्शकों ने काफी पसंद भी आया था। और यह फिल्म सुपरहुट साबित हुई थी। ऋषि कपूर की सबसे बड़ी यही खूबी थी कि वो हर एक्ट्रेस के साथ काम करके फिल्म को सफलता के सातवें आसमान पर ले जाते थे।

जेबा को जब ऋषि कपूर के निधन की खबर मिली तो वह सदमे में आ गईं। ऋषि कपूर के निधन के बाद जेबा ने एक इंटरव्यू में एक्टर को लेकर इमोशनल बात कही। जानकारी के अनुसार एक इंटरव्यू में जेबा ने कहा कि उनके निधन की खबर सुनकर मैं शॉक्ड हो गई थी। उनके निधन से 2 दिन पहले ही मेरी उनके भाई रणधीर कपूर से बात हुई थी। उन्होंने मुझे बताया था कि ऋषि अब ठीक हो रहे हैं

ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर शॅाक्ड रह गई। इंटरव्यू में जेबा ने बताया कि जब उनके भाई रणधीर कपूर से बात हुई थी तब ऋषि ठीक तरह से बात कर रहे थे।

आप हमारे दिल में रहेंगे

हिना खान नें जितने समय तक उनके साथ काम किया। काफी कुछ सीखा। और इसी हुनर के चलते ऋषि कपूर किसी एक अभिनेत्री के नही बल्कि कई बड़ी हस्तियों के पसंदीदा बन चुके थे। जिसके बारे में हिना खान ने बताया कि ऐसे शख्स को भूल पाना असान नही है। “आप हमारे दिल में हो और हमेशा रहेंगे, शूट के दौरान आपने मुझे जो भी सिखाया उसके लिए शुक्रिया। अब और नहीं लिख सकती।“ तुम्हारी हिना

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऋषि कपूर की मौत से छलका पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिना का दर्द, छोटी सी मुलाकात में दे बैठी थीं अपना दिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.