बॉलीवुड

Kareena Kapoor की उम्र पर टिप्पणी करना Pakistani एक्टर को पड़ा भारी, ‘बेबो’ के जवाब ने कर दी बोलती बंद

Kareena Kapoor Viral Post: शहनवाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वो करीना कपूर के साथ काम करेंगे। इस पर खखान ने मजाक में कहा कि वह करीना के बेटे का रोल निभा सकते हैं

मुंबईDec 22, 2024 / 01:54 pm

Vikash Singh

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री करीना कपूर, जिन्हें प्यार से ‘बेबो’ कहा जाता है। कई कलाकार बड़े पर्दे पर करीना के साथ काम करने का सपना देखते हैं। हालांकि, हाल ही में पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक अभिनेता खान शहनवाज ने करीना कपूर की उम्र पर एक टिप्पणी की, जो सोशल मीडिया पर उन्हें भारी पड़ गई।

फैन की इच्छा पर की अजीब प्रतिक्रिया

शहनवाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वो करीना कपूर के साथ काम करेंगे। इस पर खखान ने मजाक में कहा कि वह करीना के बेटे का रोल निभा सकते हैं, क्योंकि करीना उम्र में उनसे काफी बड़ी हैं।

ट्रोल्स का शिकार हुए खान शहनवाज

जैसे ही खखान का यह बयान वायरल हुआ, करीना कपूर के फैंस ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। एक फैन ने लिखा, “करीना को तो पता भी नहीं होगा कि ये कौन है।” वहीं, दूसरे फैन ने कहा, “किसी भी अभिनेत्री को उम्र के आधार पर

 शर्मिंदा करना सही नहीं है, करीना कपूर का फिल्मी सफर

एक और यूजर ने खान की एक्टिंग स्किल्स पर निशाना साधते हुए कहा, “भाई, पहले एक्टिंग तो सीख ले, फिर बात करना।” करीना कपूर इस साल कई बड़ी फिल्मों में नजर आईं। उनकी फिल्में ‘सिंघम अगेन’, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘क्रू’ को दर्शकों और आलोचकों से खूब सराहना मिली। करीना का स्टारडम और उनकी अभिनय क्षमता उन्हें हर आलोचना से ऊपर ले जाती है।
यह भी पढ़ें

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kareena Kapoor की उम्र पर टिप्पणी करना Pakistani एक्टर को पड़ा भारी, ‘बेबो’ के जवाब ने कर दी बोलती बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.