फवाद के मुताबिक़, उन्हें अस्पताल में भले ही 10 दिन रहना पड़ा था, लेकिन इससे पूरी तरह रिकवर होने में उन्हें तीन महीने लग गए थे। वे कहते हैं, ‘मुझे धीरे चलने और किसी भी तरह का तनाव ना लेने की सलाह दी गई थी।’
यह भी पढ़ें – बेहद अलग तरीके से मनाया गया मॉम टू बी बिपाशा का बेबी शॉवर फवाद ने अपनी सेहत बिगड़ने के पीछे की असली वजह बताते हुए बताया कि उन्हें डायबिटीज है, इसलिए उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ा। उन्होंने बताया कि फिल्म साइन करने से पहले उनका वजन लगभग 73-75 किलो था, लेकिन उन्हें अपने किरदार के लिए इसे 100 किलो तक बढ़ाना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि मैं पागलों की तरह घंटों-घंटों मेहनत करता रहा। इन चीजों को करने का यह सही तरीका नहीं है। चूंकि मेरे पास सीमित समय था। इसलिए परिस्थितियां ऐसी बन गईं। जैसे हो सका, वैसे कर लिया। मैं Christian Bale या आमिर खान नहीं हूं। मैंने उनकी तरह बनने की कोशिश की। अगर मेरे पास 6 महीने होते तो मौला जट का लुक अलग होता है। मैं इस तरह के बॉडी ट्रांसफॉर्मेंशन के लिए कभी किसी को प्रोत्साहित नहीं करूंगा।
‘द लीजेंड ऑफ़ मौला जट’ पाकिस्तानी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। इसे बिलाल लशारी के निर्देशन में बनाया गया है। फिल्म में फवाद खान के अलावा हमजा अली अब्बासी, माहिरा खान और हुमैमा मलिक की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म 13 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी।