जहां बेहद खूबसूरत जीनत अमान ने अपने बोल्ड अवतार से फिल्मी दुनिया में आग लगा दी। भारत में जीनत का जादू सिर चढ़कर बोल रहा था। वहीं, ये वो दौर भी था जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इमरान खान के रूप नया कप्तान मिला था। लंबे-चौड़े आकर्षक इमरान खान पर लड़कियां मरतीं थीं। पाक टीम के भारत दौर पर पहली बार इमरान और जीनत एक-दूसरे से रूबरू हुए और यहीं प्रेम कहानी शुरू हो गई।
पत्नी ने खोले प्रेम कहानी के राज
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) ने अपनी किताब में बिना जीनत का नाम लिए उनकी और इमरान की प्रेमकहानी के बारे में बताया है। जिसके मुताबिक, मुंबई की पार्टियों में मिलना प्यार में बदल गया। इमरान को जीनत का बोल्ड अंदाज बेहद पसंद था। सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया में इस रिलेशनशिप को लेकर चर्चे थे। जीनत और इमरान की कई मुलाकातें लंदन में हुईं। इसी दौर में इमरान ने कई भारतीय ब्रांड्स के साथ विज्ञापन करार किए। ऐसे में वो अक्सर ऐड शूट के लिए भारत भी आते थे।
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) ने अपनी किताब में बिना जीनत का नाम लिए उनकी और इमरान की प्रेमकहानी के बारे में बताया है। जिसके मुताबिक, मुंबई की पार्टियों में मिलना प्यार में बदल गया। इमरान को जीनत का बोल्ड अंदाज बेहद पसंद था। सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया में इस रिलेशनशिप को लेकर चर्चे थे। जीनत और इमरान की कई मुलाकातें लंदन में हुईं। इसी दौर में इमरान ने कई भारतीय ब्रांड्स के साथ विज्ञापन करार किए। ऐसे में वो अक्सर ऐड शूट के लिए भारत भी आते थे।
उनसे शादी नहीं करना चाहते थे
रेहम (Reham Khan) ने अपनी किताब में लिखा कि इमरान ने मुझे बताया कि उनकी और बॉलीवुड एक्ट्रेस के अफेयर की खबरें सच थीं। लेकिन इमरान का जीनत से शादी का कोई इरादा नहीं था। वहीं, जीनत उनसे शादी करके घर बसाना चाहती थी। इस बात के कारण दोनों दूर हो गए। किताब में रेहम ने लिखा, ‘जब मैंने उनसे शादी के बारे में पूछा तो वो मुस्कराए और बोले कि कैसे एक पाकिस्तानी न्यूजपेपर के ऑफिस से उनकी मां के पास फोन आया, ताकि बॉलीवुड एक्ट्रेस से इमरान की शादी की चर्चाओं पर पुष्टि की जा सके। लेकिन इमरान की मां ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया और बोलीं मेरा बेटा कभी किसी ….से शादी नहीं करेगा और फोन पटक दिया। जीनत ने कहा ये सब पुरानी बातें
इन सारी बातों के बाद जीनत और इमरान अलग हो गए। जीनत ने 1985 में मजहर खान से शादी कर ली। इसके बाद इमरान ने पहले जेमाइमा गोल्डस्मिथ से, इसके बाद रेहम खान से, इसके बाद तीसरी शादी बुशरा मानेका से की। वहीं, जीनत एक बार पाकिस्तान में एक इवेंट में पहुंची थीं। यहां पर उनसे इमरान खान से अफेयर का सवाल पूछा गया था। तो उन्होंने कहा था कि अब हमारे बच्चे बड़े हो चुके हैं, अब इन बातों का कोई मतलब नहीं। अब ये बातें पुरानी हो चुकी हैं।
रेहम (Reham Khan) ने अपनी किताब में लिखा कि इमरान ने मुझे बताया कि उनकी और बॉलीवुड एक्ट्रेस के अफेयर की खबरें सच थीं। लेकिन इमरान का जीनत से शादी का कोई इरादा नहीं था। वहीं, जीनत उनसे शादी करके घर बसाना चाहती थी। इस बात के कारण दोनों दूर हो गए। किताब में रेहम ने लिखा, ‘जब मैंने उनसे शादी के बारे में पूछा तो वो मुस्कराए और बोले कि कैसे एक पाकिस्तानी न्यूजपेपर के ऑफिस से उनकी मां के पास फोन आया, ताकि बॉलीवुड एक्ट्रेस से इमरान की शादी की चर्चाओं पर पुष्टि की जा सके। लेकिन इमरान की मां ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया और बोलीं मेरा बेटा कभी किसी ….से शादी नहीं करेगा और फोन पटक दिया।
यह भी पढ़ें
इस मामले में आज भी ऋतिक रोशन से पीछे हैं शाहरुख-सलमान और आमिर, आज तक नहीं तोड़ पाए हैं रिकॉर्ड इन सारी बातों के बाद जीनत और इमरान अलग हो गए। जीनत ने 1985 में मजहर खान से शादी कर ली। इसके बाद इमरान ने पहले जेमाइमा गोल्डस्मिथ से, इसके बाद रेहम खान से, इसके बाद तीसरी शादी बुशरा मानेका से की। वहीं, जीनत एक बार पाकिस्तान में एक इवेंट में पहुंची थीं। यहां पर उनसे इमरान खान से अफेयर का सवाल पूछा गया था। तो उन्होंने कहा था कि अब हमारे बच्चे बड़े हो चुके हैं, अब इन बातों का कोई मतलब नहीं। अब ये बातें पुरानी हो चुकी हैं।