उर्वशी ( urvashi rautela ) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने अपना ये गाना श्रीदेवी को डेडिकेट किया है। उनको श्रद्धांजली दी है। हालांकि, उनका ये गाना पहले वाले सॉन्ग से बिल्कुल अलग बताया जा रहा है। गाने में उर्वशी काफी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। उनकी अदाओं के सामने कीर्ति खरबंदा और इलियाना डिक्रूज थोड़ी फीकी लग रही हैं। इस गाने के नए वर्जन को असीस कौर और जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है और तनिष्क बागची ने गाना बनाया है।
गाने को मोहम्मद अजीज और कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी आवाज दी थी। अब इसका रिमिक्स वर्जन लोगों को कैसा लगता है ये तो थोड़े वक्त बाद पता चल ही जाएगा। ‘पागलपंती’ फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है, वहीं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मंगत पाठक और अभिषेक पाठक प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी।