बॉलीवुड

उर्वशी ने श्रीदेवी को डेडिकेट किया ‘पागलपंती’ का सॉन्ग

पागलपंती में उर्वशी रौतेला ने श्रीदेवी के इस सुपरहिट गाने को बर्बाद कर दिया….

Nov 08, 2019 / 07:15 pm

भूप सिंह

urvashi rautela

बॉलीवुड में इन दिनों रीमिक्स गानों का चलन खूब बढ़ रहा है। 22 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘पागलपंती’ में पुराने गानों के रीमिक्स वर्जन देखने को मिल रहा है। इससे पहले सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के गाने का रीमिक्स वर्जन सामने आया था और अब श्रीदेवी की फिल्म ‘चालबाज’ के गाने ‘तेरा बीमार मेरा दिल’ का।

Urvashi Rautela : मात्र 17 साल की उम्र में जीता ‘मिस यूनिवर्स इंडिया’ का ताज, जानिए कुछ अनजानी बातें” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/25/b_urvashi_rautela1_5334727-m.png”>

उर्वशी ( urvashi rautela ) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने अपना ये गाना श्रीदेवी को डेडिकेट किया है। उनको श्रद्धांजली दी है। हालांकि, उनका ये गाना पहले वाले सॉन्ग से बिल्कुल अलग बताया जा रहा है। गाने में उर्वशी काफी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। उनकी अदाओं के सामने कीर्ति खरबंदा और इलियाना डिक्रूज थोड़ी फीकी लग रही हैं। इस गाने के नए वर्जन को असीस कौर और जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है और तनिष्क बागची ने गाना बनाया है।

Sridevi birthday

गाने को मोहम्मद अजीज और कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी आवाज दी थी। अब इसका रिमिक्स वर्जन लोगों को कैसा लगता है ये तो थोड़े वक्त बाद पता चल ही जाएगा। ‘पागलपंती’ फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है, वहीं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मंगत पाठक और अभिषेक पाठक प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / उर्वशी ने श्रीदेवी को डेडिकेट किया ‘पागलपंती’ का सॉन्ग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.