फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी गैंगस्टर राजा (सौरभ शुक्ला) और वाईफाई भाई (अनिल कपूर) से शुरू होती है जो अपने धंधे में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए एक आउट- ऑफ-लक युवा राज किशोर (जॉन अब्राहम) और उसके दोस्त जंकी (अरशद वारसी) और चंदू (पुलकित सम्राट) को हायर करते हैं। लेकिन ये सिर्फ पागलपंती की शुरुआत होती है जो सभी की जिंदगी में तबाही लेकर आती है।
पत्रिका रिव्यूः
जॉन अब्राहम का कैरेक्टर राज ये बोलता दिखाई देता है कि जरूरी नहीं कि हर चीज का मतलब हो। फिल्म का यह डायलॉग पूरी मूवी के लिए एकदम सटीक बैठता है।
कॅामेडी में खास मजा नहीं आया।
फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद कमजोर है।
अरशद वारसी वन-लाइनर्स से बेहद दिलचस्प नजर आए।
सौरभ शुक्ला ने ही फिल्म में जान डाली है।
दौड़ती कार, अफ्रीकन शेर, एक्शन सीन जैसे कुछ सीन्स को काफी खूबसूरती से शूट किया गया है।
कुल मिलाकर इस फिल्म को 5 में से 2 स्टार्स दिए जाते हैं। हालांकि दर्शकों का मनोरंजन करने में फिल्म कितनी कामयाब रहती है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।