बॉलीवुड

पद्मावत के राजा रतन सिंह को लेकर शाहिद ने बताई ये खास बात, सुनकर चौंक जाएंगे आप

शाहिद कपूर ने कहा कि जब कोई भी कलाकार आराम से शांति से बैठकर फिल्म का प्रमोशन करे तो समझ लो कि फिल्म बहुत अच्छी बनी है…

जोधपुरJan 20, 2018 / 04:14 pm

Riya Jain

padmaavat

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर फिल्म के प्रमोशन को लेकर थोड़ा अलग सोचते हैं और अलग विचार रखते हैं। शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत प्रदर्शित होने वाली है। शाहिद कपूर ने फिल्म’पद्मावत’में महारावल रतन सिंह की भूमिका निभाई हैं जो कि रानी पद्मावती के पति थे। इस फिल्म में रानी पद्मावती की भूमिका दीपिका पादुकोण ने निभाई है। फिल्म ‘पद्मावत’ को सर्वोच्च न्यायालय ने सभी राज्यों को दिखाने का निर्देश दिया है।


पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। शाहिद का कहना है जब कोई कलाकार फिल्म के प्रमोशन में अपना पूरा दम-खम लगा दे तो समझ जाओ कि फिल्म अच्छी नहीं बनी है। शाहिद कपूर ने कहा कि जब कोई भी कलाकार आराम से शांति से बैठकर फिल्म का प्रमोशन करे तो समझ लो कि फिल्म बहुत अच्छी बनी है। अन्यथा जब भी कोई कलाकार फिल्म के प्रमोशन में अधिक जोर लगाए तो समझ लो कि दाल में जरूर कुछ काला है। जब फिल्म शूट होने के बाद कैसा शूट हुआ है यह जानना है तो किसी भी कलाकार के हावभाव को देखो। जैसे जब कलाकार फिल्म के प्रचार के लिए आएगा तो जब फिल्म अच्छी शूट हुई होगी उसके चेहरे पर एक शांत भाव होगा जबकि ऐसा न होने पर वह फिल्म के प्रमोशन में पूरी जान लगा देगा।


शाहिद महारावल रतन सिंह का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण :

शाहिद कपूर का कहना है कि फिल्म पद्मावत में महारावल रतन ङ्क्षसह का किरदार निभाना उनके लिये चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा। शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत प्रदर्शित होने वाली है। शाहिद कपूर ने फिल्म’पद्मावत’ में महारावल रतन सिंह की भूमिका निभाई हैं जो कि रानी पद्मावती के पति थे। इस फिल्म में रानी पद्मावती की भूमिका दीपिका पादुकोण ने निभाई है। फिल्म ‘पद्मावत’ को सर्वोच्च न्यायालय ने सभी राज्यों को दिखाने का निर्देश दिया है। पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। शाहिद कपूर ने कहा कि फिल्म’पद्मावत’ के लिए महारावल रतन की मानसिकता को समझना उनके लिए सबसे कठिन काम था और महारावल रतन के बारे में उन्हें पहले कोई जानकारी नहीं थी और इसके चलते उन्हें पता ही नहीं था कि आखिर वो शख्स किस मानसिकता का था।


इस भूमिका की मानसिकता को समझना ही सबसे बड़ी चुनौती थी। शाहिद कपूर ने कहा ,मुझे शारीरिक चुनौतियाँ मतलब उनके हाव-भाव या युद्ध कौशल की कोई चुनौती नहीं लगी। बस उनकी मानसिक दशा को समझना बड़ा काम था। किसी भी कलाकार के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण यही होता है कि आप जो भूमिका निभा रहे हो उसे पूरी ईमानदारी से करें और उस भूमिका के साथ न्याय कर सकें। साथ ही आपको उस भूमिका के सभी पहलुओं को दर्शाने आना चाहिए।महारावल रतन सिंह के बारे में सिवाय इतिहास के मेरे लिए कुछ भी नहीं था तो मुझे मेरे अनुभवों और संजय लीला भंसाली की बताई बातों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ना था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पद्मावत के राजा रतन सिंह को लेकर शाहिद ने बताई ये खास बात, सुनकर चौंक जाएंगे आप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.