नोटबंदी के बाद बैंकों में कई घण्टे तक लगने वाली लाइन में खड़े लोगों का देखकर परोपकार की भावना जाग रही है। मंगलवार को शहर के दाउदपुर निवासी रिक्शा चालक सत्यप्रकाश भी कामकाज छोड़ लाइन में लगे लोगों को चाय व केले बांटने लगा।
Hindi News / Videos / Alwar / Video : दिलदार हो तो इनका जैसा, खुद के पेट को भूल लोगों की कर रहे मदद