फिल्म स्लमडॉग मिलियनेर(Slumdog Millionaire) को इन कलाकारों के खास अभिनय ने इतनी सफलता दी कि इस फिल्म नें 8 ऑस्कर जीते। इस सफलता को मिलने के बाद डायरेक्टर डैनी बॉयल ने ‘जय हो’ नाम का ट्रस्ट बनाया था जिसका मकसद इस फिल्म के नन्हें एक्टर्स अजहर और रुबीना कुरैशी को आर्थिक मदद दी जा सके। कियोकि ये दोनों बच्चे मुंबई की झुग्गियों में बसर कर रहे थे। और इस जय हो चैरिटेबल ट्रस्ट के चलते दोनों बच्चों की जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश की गई और दोनों बाल कलाकारों को फ्लैट्स और मासिक भत्ता भी ट्रस्ट की तरफ से मिलने लगा था।
लेकिन १० साल के बाद अजहर फिर उसी जिंदगी में वापस आ चुके है जो फिल्म बनाने के पहले अपनी जिंदगी जूी रहे थे। फिल्म को बने काफी साल बीत जाने के बाद इस एक्टर ना केवल अपनी लोकप्रियता खोई बल्कि एक एक दाने को तरसने लगे।
वहीं दूसरी ओर अजहर की को-स्टार रही रुबीना कुरैशी(Rubina Qureshi) 20 साल की हो चुकी हैं। वह एक मेकअप आर्टिस्ट हैं इसके अलावा फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रुबीना ने कहा था कि, ‘स्टारडम खत्म हो चुका है। अब मुझे अपने परिवार को खिलाने के लिए कमाना पड़ता है। मैं भले ही झुग्गियों में पैदा हुई थी लेकिन अब मैं दोबारा उस जगह पर वापस नही चाहती हूं।