दरअसल,यूजर्स उनसे लगातार सवाल कर रहे हैं कि कोरोनावायरस ( Coronavirus ) से देश को बचाने के लिए आप आर्थिक मदद कर देश की सहायता करेंगे या नहीं? इस सवाल को कई बार सुन कर बिग बी इग्नोर करते रहे। लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडियो पर एक पोस्ट अपडेट किया है। इस पोस्ट में अमिताभ ने अपनी पुरानी तस्वीर संग एक कविता लिखी है। इस कविता के बोल हैं -‘एक ने दिया और बोल दिया, कि दिया, दूसरे ने दिया और कहा नहीं कि दिया, दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रीयजन, जिसे मिला, वो क्या जाने किस किसने दिया, जानों उसका बस करूण क्रंदन।‘ इन हालातों में और क्या कहा जाए। जो जानें मुझे, जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूं कमसुख़न! ( कमसुख़न: कम बोलने वाला)।’ इस कविता के माध्यम से को अमिताभ लोगों समझाना चाहते हैं कि “जब आप कोई भी नेक काम करना चाहते हैं तो आपको गाना गाने की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि आपका मकसद है मदद पहुंचाना। बस जिस तक आप मदद पहुंचाना चाहते हैं उस तक बस वो पहुंच जाए और उसे वो खशी मिल जाए।”
बता दें बीते दिन अभिनेत्री सोनम कपूर पर भी डोनेशन को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल किए गए थे। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कह था कि उनका परिवार मदद करने के बाद डिंडोरा नहीं पीटता है। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) ने 25 करोड़ की धनराशि दान की है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा होने लगी है। म्यूजिक कंपनी टी सीरीज़ के भूषण कुमार ( Bhushan Kumar ) ने भी 11 करोड़ रूपये का दान पीएम रिलीफ फंड में दिया है। बॉलीवुड हो या फिर टॉलीवुड सुपरस्टार सभी इस समय में मदद के लिए आगे आ रहे हैं।