दिव्या ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा कि दोस्तों दीये जलाने को कहा था, पटाखे फोड़ने को नहीं। क्या चीज समझ नहीं आती है?’ एक्ट्रेस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस दिव्या दत्ता अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करती हैं।
बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को लेकर एक वीडियो मैसेज देशवासियों को दिया था। पीएम मोदी ने अपने मैसेज में 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती और दीया जलाने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आप सभी ने अनुशासन और सेवाभाव, दोनों का जो परिचय दिया है, वो अभूतपूर्व है। लेकिन ऐसे में कोई लोगों ने मनमानी करते हुए खूब आतिशबाजी की।