बॉलीवुड

कछुए की तरह लगातार मंजिल की ओर चल रही ‘OMG 2’, आज भी की अच्छी-खासी कमाई

OMG 2 collection: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म की रफ्तार 150 करोड़ के पास आकर धीमी हो गई है।

Aug 31, 2023 / 06:03 pm

Priyanka Dagar

OMG के एक सीन में एक्ट्रेस यामी गौतम।

OMG 2 collection Day 21: 11 अगस्त को रिलीज हुई ‘OMG 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। हालांकि बीते कुछ दिन से फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि इसके बावजूद भी फिल्म एक अच्छा कलेक्शन कर रही है। रिलीज के 21वें दिन, गुरुवार को फिल्म ने 1 करोड़, 60 लाख का कलेक्शन किया है। sacnilk ने ट्रेंड के आधार पर गुरुवार की रिपोर्ट दी है। 21वें दिन के लिहाज से फिल्म के लिए ये एक संतोषजनक कमाई है। अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन अब 141 करोड़, 80 लाख हो गया है।
‘OMG 2’ के मेकर्स को फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद है। जिस तरह से फिल्म का कलेक्शन में लगातार एक स्थिरता दिखी है। उसे देखते हुए उम्मीद है कि फिल्म आने वाले वीकएंड पर 150 करोड़ के आंकड़े को छू सकती है। हालांकि गदर 2 और ड्रीम गर्ल 2 का बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह का दबदबा है, उसे देखते हुए ये आसान काम नहीं होगा।
यह भी पढ़ें

‘जवान’ को सामने देख राजकुमार राव ने बदली अपनी फिल्म की रिलीज डेट लेकिन नवाज अड़े, शाहरुख को देंगे सीधी टक्कर



Hindi News / Entertainment / Bollywood / कछुए की तरह लगातार मंजिल की ओर चल रही ‘OMG 2’, आज भी की अच्छी-खासी कमाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.