बॉलीवुड

‘कुली’ के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, मरते- मरते बचे थे अमिताभ, 3 महीने चला ट्रीटमेंट, वीडियो आया सामने

‘कुली’ फिल्म के दौरान अमिताभ एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। पुनीत इसर के साथ फाइट सीन के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

Sep 27, 2019 / 03:36 pm

Riya Jain

कुली के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, मरते- मरते बचे थे अमिताभ, 3 महीने चला ट्रीटमेंट, वीडियो आया सामने

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) ने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्मों से सराबोर करा है। बिग बी कभी स्क्रीन पर बेटे बने तो कभी पिता, कभी हीरो बने तो कभी विलेन, लेकिन हर किरदार से उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई। ठीक 37 साल पहले 27 सितंबर को अमिताभ मौत के मुंह से बाहर आए थे। फिल्म ‘कुली’ ( coolie ) की शूटिंग के दौरान अमिताभ एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए थे। लगभग 2-3 महीने के ट्रीटमेंट के बाद वह वापस अपने घर लौटे थे।

 

हरिवंश राय बच्चन की आखें हुई नम

इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। वीडियो में एक्टर कार से उतरते ही सबसे पहले अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के पांव छूते हैं, यह वो पहला मौका था जब बिग बी ने अपने पिता की आंखे नम होती देखी थीं। इसके बाद अमिताभ अपनी मां तेजी बच्चन के पास जाकर चरण स्पर्श करते हैं, उनकी मां उनके सर को चूमती हैं और गले लगाती हैं।

 

कुली के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, मरते- मरते बचे थे अमिताभ, 3 महीने चला ट्रीटमेंट, वीडियो आया सामने

अमिताभ ने डॅाक्टर का किया शुक्रिया

वीडियो में अमिताभ कहते हैं, ’27 सितंबर से ठीक दो महीने पहले मैं जख्मी हुआ था। अगर डॅाक्टर्स ने मुझे ठीक करने में जान न लगाई होती तो शायद आज मैं बच न पाता।’ पूरी वीडियो में अमिताभ के साथ जूनियर बच्चन अभिषेक भी नजर आ रहे हैं और उनकी बहन श्वेता भी अपने पिता को निहारती दिखाई दे रही हैं।

 

कुली के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, मरते- मरते बचे थे अमिताभ, 3 महीने चला ट्रीटमेंट, वीडियो आया सामने

फाइट सीन के दौरान घायल हुए थे बिग बी

गौरतलब है कि ‘कुली’ फिल्म के दौरान अमिताभ एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। पुनीत इसर के साथ फाइट सीन के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इतने बड़े हादसे से निकलने के बाद न सिर्फ बिग बी ने शूटिंग पूरी की, बल्कि ‘कुली’ उनके जीवन की सबसे हिट फिल्मों में से एक साबित हुई। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर जीनत अमान मुख्य किरदार में थीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘कुली’ के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, मरते- मरते बचे थे अमिताभ, 3 महीने चला ट्रीटमेंट, वीडियो आया सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.