दरअसल सोनू सूद के ट्विटर अकाउंट से जानकारी मिली है। कृष्णमूर्ति नामक एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक जेसीबी के माध्यम से सड़क बनाने का काम किया जा रहा है। यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कुल 20 लाख रुपए इकट्ठा किए गए ( 2 लाख लोन + दो हजार प्रति परिवार ) ग्रामीणों ने 4 किलोमीटर घाट सड़क तैयार करने के लिए पड़ोसी ओडिशा से जेसीबी किराए पर ली है।” ग्रामीणों को सोनू सूद के कामों से प्रेरणा मिली। उन्हें लगा कि अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरों के इंतजार का कोई मतलब नहीं है। इसलिए उन्होंने खुद अपने पैसों से 4 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करने का फैसला लिया। इस पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, “मैं जल्द ही आऊंगा दोस्तों, तुम लोगों से मुलाकात करूंगा, तुमने पूरे देश को प्रेरित किया है”