scriptग्रमीणों ने खुद बना दी 4 किलोमीटर लंबी सड़क, सोनू सूद ने कहा मैं आऊंगा दोस्तों | Odisha villagers making 4 km road with own money inspired by sonu sood | Patrika News
बॉलीवुड

ग्रमीणों ने खुद बना दी 4 किलोमीटर लंबी सड़क, सोनू सूद ने कहा मैं आऊंगा दोस्तों

ग्रामीणों ने खुद बना दी 4 किलोमीटर लंबी सड़क, सोनू सूद ने कहा मैं आऊंगा दोस्तों

Aug 26, 2020 / 11:54 pm

Subodh Tripathi

सोनू सूद

सोनू सूद

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद करके अपनी अलग ही पहचान बनाई है। उन्होंने लोगों की मदद करने के लिए किसी सहारे का इंतजार नहीं करते हुए खुद आगे आए हैं । इसी से प्रभावित होकर ओडिशा के एक गांव वालों ने खुद अपने पैसे से 4 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का फैसला लिया।
दरअसल सोनू सूद के ट्विटर अकाउंट से जानकारी मिली है। कृष्णमूर्ति नामक एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक जेसीबी के माध्यम से सड़क बनाने का काम किया जा रहा है। यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कुल 20 लाख रुपए इकट्ठा किए गए ( 2 लाख लोन + दो हजार प्रति परिवार ) ग्रामीणों ने 4 किलोमीटर घाट सड़क तैयार करने के लिए पड़ोसी ओडिशा से जेसीबी किराए पर ली है।” ग्रामीणों को सोनू सूद के कामों से प्रेरणा मिली। उन्हें लगा कि अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरों के इंतजार का कोई मतलब नहीं है। इसलिए उन्होंने खुद अपने पैसों से 4 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करने का फैसला लिया। इस पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, “मैं जल्द ही आऊंगा दोस्तों, तुम लोगों से मुलाकात करूंगा, तुमने पूरे देश को प्रेरित किया है”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ग्रमीणों ने खुद बना दी 4 किलोमीटर लंबी सड़क, सोनू सूद ने कहा मैं आऊंगा दोस्तों

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.