बॉलीवुड

October Movie Review: आम रोमाटिंक फिल्मों से हटकर है फिल्म की कहानी!

फिल्म के निर्देशक शूजीत सरकार ने इस बार लीक से हटकर फिल्म बनाई है

Apr 13, 2018 / 01:45 pm

Amit Singh

october

वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘October’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म एक अनकहे प्यार की कहानी को दर्शाती है। मूवी की शुरुआत में कहानी समझने में वक्त लगता है। हालांकि बाद में आप कहानी की गहराई में उतर जाते हैं। फिल्म के निर्देशक शूजीत सरकार ने इस बार लीक से हटकर फिल्म बनाई है। यह मूवी ना सिर्फ अपनी स्टारकास्ट की वजह से खास है बल्कि टाइटल से लेकर स्टोरी तक इसकी हर चीज से कोई न कोई गहरी कहानी जुड़ी है। फिल्म की कहानी भी आम रोमाटिंक फिल्मों से काफी अलग है।

बताया जा रहा है कि ‘October’ हॉलीवुड की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म ‘Flick Her’ से इंस्पायर्ड है। करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से फिल्म जगत में कदम रखने वाले अभिनेता वरुण धवन ‘जुड़वा-2’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘दिलवाले’, ‘बदलापुर’, ‘एबीसीडी-2’ और ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। ‘October’ में वरुण ने अपनी एक्टिंग में नया एक्सपेरिमेंट किया है।

कहानी
फिल्म में वरुण धवन डैनी यानी की दानिश के किरदार में नजर आए हैं,वहीं बनिता संधू शिवली का किरदार अदा कर रही हैं। डैनी होटल मैनेजमेंट का स्टू़डेंट है। वह फाइव स्टार होटल में इंटर्नशिप कर रहा है। डैनी जिन्दगी में किसी बात को गंभीरता से नहीं लेता। डैनी का सपना है कि वह एक होटल खोले। डैनी थोड़ा अनुशासनहीन है जिस वजह से उसे बार-बार होटल से बाहर निकालने की धमकी मिलती है। इसी होटल में शिवली नाम की एक लड़की है। वह डैनी की बैचमेट होती है। शिवली का बर्ताव डैनी से एकदम अलग है। वह अपने काम को लेकर काफी गंभीर है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब शिवली, डैनी को मन ही मन पसंद करने लगती है और इस बात की जानकारी डैनी को नहीं होती। इसी दौरान शिवली के साथ एक हादसा हो जाता है और दूसरी और डैनी के सामने ये राज खुलता है कि शिवली उसे पसंद करती है। फिल्म में आगे क्या मोड़ आता है इसके लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा।

‘October’ को फिल्म समीक्षकों ने 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं। फिल्म की सबसे खास बात में से एक है इसका म्यूजिक। इस फिल्म के 5 गानें रिलीज हुए हैं और सभी बेहद सूदिंग और खूबसूरत हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / October Movie Review: आम रोमाटिंक फिल्मों से हटकर है फिल्म की कहानी!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.