बता दें कि फिल्म एक अनकहे प्यार की कहानी को दर्शाती है। मूवी की शुरुआत में कहानी समझने में वक्त लगता है। हालांकि बाद में आप कहानी की गहराई में उतर जाते हैं। फिल्म के निर्देशक शूजीत सरकार ने इस बार लीक से हटकर फिल्म बनाई है। यह मूवी ना सिर्फ अपनी स्टारकास्ट की वजह से खास है बल्कि टाइटल से लेकर स्टोरी तक इसकी हर चीज से कोई न कोई गहरी कहानी जुड़ी है। फिल्म की कहानी भी आम रोमाटिंक फिल्मों से काफी अलग है।
कहानी
फिल्म में वरुण धवन डैन यानी की दानिश के किरदार में नजर आए हैं,वहीं बनिता संधू शिवली का किरदार अदा कर रही हैं। डैन होटल मैनेजमेंट का स्टू़डेंट है। वह फाइव स्टार होटल में इंटर्नशिप कर रहा है। डैन जिन्दगी में किसी बात को गंभीरता से नहीं लेता। डैनी का सपना है कि वह एक होटल खोले। डैन थोड़ा अनुशासनहीन है जिस वजह से उसे बार-बार होटल से बाहर निकालने की धमकी मिलती है। इसी होटल में शिवली नाम की एक लड़की है। वह डैन की बैचमेट होती है। शिवली का बर्ताव डैनी से एकदम अलग है। वह अपने काम को लेकर काफी गंभीर है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब शिवली, डैन को मन ही मन पसंद करने लगती है और इस बात की जानकारी डैनी को नहीं होती। इसी दौरान शिवली के साथ एक हादसा हो जाता है और दूसरी और डैन के सामने ये राज खुलता है कि शिवली उसे पसंद करती है।
“चीन में मिली सफलता से फूले नहीं समा रहे आमिर खान कहा -भावनात्मक रुप से चीन और भारतीय दर्शक एक जैसे
“